असम के सीएम विधानसभा चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के लिए जेल जाएंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम में ज़मीनों को निजी कंपनियों को देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ख़ुद को असम का राजा समझते हैं. वे 24 घंटे आपकी संपत्ति, आपकी ज़मीन, कभी अडानी, कभी अंबानी को देने में व्यस्त रहते हैं. यदि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो शर्मा को जेल भेजा जाएगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो साभार: X/@INCAssam)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेतृत्व ने बुधवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के खिलाफ अपना हमला तेज़ कर दिया. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की ज़मीन तैयार करने के लिए उन्होंने राज्य का दौरा किया. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो शर्मा को जेल भेजा जाएगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेता राज्य के एक दिवसीय दौरे पर थे, जिसका घोषित उद्देश्य पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर चुनावों का रोडमैप तैयार करना था. चुनाव मार्च 2026 के आसपास होने की संभावना है. पहले गुवाहाटी में बैठकों के एक दौर के बाद नेताओं ने शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर चायगांव में एक जन कार्यकर्ता बैठक को संबोधित किया.

राज्य में सरकारी और वन भूमि को पुनः प्राप्त करने के लिए बेदखलियों की बढ़ती संख्या के बीच कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर कंपनियों को भूमि देने का आरोप लगाया.

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने कहा, ‘आपके मुख्यमंत्री खुद को मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि खुद को असम का राजा समझते हैं. और असम का राजा 24 घंटे आपकी संपत्ति, आपकी ज़मीन, कभी अडानी को, कभी अंबानी को देने में व्यस्त रहते हैं. लेकिन अगर आप उनकी आवाज़ ध्यान से सुनेंगे, तो आपको पता चलेगा कि उनकी आवाज़ के पीछे डर छिपा है. वो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, चिल्लाते हैं, लेकिन अगर आप टीवी पर जाकर उनके चेहरे को देखें, और उनकी आवाज़ सुनें, तो आपको पता चलेगा कि उनके दिल की गहराइयों में डर छिपा है. क्योंकि उन्हें पता है कि एक न एक दिन कांग्रेस पार्टी का बब्बर शेर उन्हें पकड़कर जेल में डाल देगा. उन्हें पता है कि किसी न किसी दिन उन्हें और उनके परिवार ने असम के लोगों के साथ जो भ्रष्टाचार किया है, उसका हिसाब देना ही होगा.’

बता दें कि हाल ही में धुबरी में एक बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाया गया था, जिसमें एक प्रस्तावित थर्मल पवार परियोजना के लिए ज़मीन खाली करने के लिए 2,000 से ज़्यादा परिवारों को बेदखल किया गया था, जिसके लिए सरकार अडानी समूह के साथ बातचीत कर रही है. इस अभियान पर विपक्ष की ओर से तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं.

गांधी ने कहा, ‘न तो मोदी और न ही अमित शाह उन्हें इससे बचा पाएंगे. आप देखिए, आप उन्हें जेल के अंदर देखेंगे. यह काम कांग्रेस पार्टी के अंदर नहीं होगा, यह काम असम के युवा, किसान, मज़दूर, हर समुदाय के लोग करेंगे. क्योंकि वे जानते हैं कि यह व्यक्ति भ्रष्ट है, 24 घंटे असम की ज़मीन छीन रहा है, कभी सौर ऊर्जा का बहाना बनाकर, कभी रिसॉर्ट के लिए, वह चौबीसों घंटे असम से चोरी कर रहा है.’

खरगे ने भी यही बात दोहराई और ऐलान किया कि कांग्रेस भाजपा सरकार के दौरान बेदखल किए गए लोगों के घर बनाएगी.

उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों के घर उन्होंने तोड़े हैं, हम उनके घर बनवाएंगे और उनकी मदद करेंगे. और जो लोग गलत काम करते हैं, उन्हें हम जेल भेजेंगे. उन्हें जेलों में सुधार करना चाहिए, क्योंकि उन्हें तो जेल में ही रहना है.’

बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करते हुए गांधी ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया के जरिए धांधली के प्रयासों का आरोप दोहराया और कहा कि उन्हें असम में इसी तरह की प्रक्रिया के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा और चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र का चुनाव चुरा लिया था. वे बिहार में भी यही करने की कोशिश कर रहे हैं. आप जानते हैं कि उन्होंने बिहार में नई मतदाता सूची बनाना शुरू कर दिया है और वे लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, मज़दूरों, किसानों, कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं के नाम हटा रहे हैं. हम वहां प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन वे यहां भी यही करने की कोशिश करेंगे. हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि उन्हें यहां ऐसा न करने दें. हमें सतर्क रहना होगा क्योंकि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर काम कर रहे हैं. चुनाव आयोग अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभा रहा है. वह पूरी तरह से भाजपा और उसके नेताओं की बात सुन रहा है.’

मई में सांसद गौरव गोगोई को असम कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद पार्टी ने असम में अपने संगठन में व्यापक बदलाव किए हैं. इस महीने की शुरुआत में पार्टी ने एक नई राजनीतिक मामलों की समिति और नए ज़िला अध्यक्षों की घोषणा की.

हिमंता बिस्वा शर्मा का राहुल गांधी पर पलटवार

मुख्यमंत्री शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि गांधी यह भूल रहे हैं कि वह खुद देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘लिखकर ले लीजिए, हिमंता बिस्वा शर्मा को जेल ज़रूर भेजा जाएगा’ — ये वही शब्द हैं जो विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान कहे थे. वह सिर्फ़ यही कहने के लिए असम आए थे, और यह भूल गए कि वह ख़ुद देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में ज़मानत पर बाहर हैं.’

उन्होंने राहुल गांधी का भाषण शेयर करके हुए एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘मैंने सुना है कि आप नेशनल हेराल्ड घोटाले में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की भारी भ्रष्टाचार के आरोपों में ज़मानत पर बाहर हैं. आपको भारत के सबसे भ्रष्ट कांग्रेस अध्यक्षों में एक के रूप में याद किया जाएगा. साफ कहूं तो मुझे आपकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता – क्योंकि मैं जानता हूं, और देश जानता है, कि आप आज भारत के सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक हैं.’