नई दिल्ली: गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार (24 जुलाई) को बजरंग दल के एक सदस्य को मिनटों में किराना आदि का सामान पहुंचाने वाली कंपनी ब्लिंकिट के एक असिस्टेंट मैनेजर को श्रावण महीने के दौरान चिकन डिलीवरी करने के लिए अपमानित करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद (शहर) के पुलिस उपायुक्त धवल जैसवाल ने बताया कि आरोपी की पहचान मनोज वर्मा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, ‘मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और अदालत ने वर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.’
विजयनगर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रितेश त्रिपाठी ने बताया कि ब्लिंकिट के असिस्टेंट मैनेजर मोनिश की शिकायत पर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शिकायत में मोनिश ने कहा कि 15 जुलाई को वर्मा अपने कुछ साथियों के साथ विजयनगर के सिद्धार्थ विहार स्थित ब्लिंकिट स्टोर पर आया था.
शिकायत में कहा गया है, ‘वह शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच आया और हमारे फ्लीट मैनेजर अभय के साथ गाली-गलौच करने लगा. उसने आरोप लगाया कि श्रावण के महीने में चिकन डिलीवर किया जा रहा है. इसके बाद उसने धमकी दी कि अगर डिलीवरी नहीं रोकी गई तो वह अभय को जान से मार देगा और स्टोर को बंद करवा देगा.’
इसी बीच, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मनोज वर्मा और एक अन्य व्यक्ति को ब्लिंकिट के एक डिलीवरी एजेंट रितु राज को गाजियाबाद में रोकते हुए देखा जा सकता है. यह घटना शिकायत दर्ज होने के कुछ घंटे पहले की बताई जा रही है.
🚨Harassment Alert 🚨
“No one should eat non veg during Sawan”
Bajrang Dal goons stopped Blinkit delivery boy in Ghaziabad. pic.twitter.com/VLDb030css
— 👑Che_Krishna🇮🇳💛❤️ (@CheKrishnaCk_) July 23, 2025
वीडियो में वर्मा डिलीवरी बॉय से पार्सल दिखाने को कहता है और जब उसमें कच्चा चिकन मिलता है, तब वह उससे कहता है कि ‘तुम हिंदू हो कर ये सब कर रहे हो, तुम्हें शर्म नहीं आती श्रावण में मांसाहार ले जाते हुए?’
उसके बाद वह ग्राहक का नाम पूछता है. ‘तनीषा’ नाम जानने के बाद वह डिलीवरी बॉय से ग्राहक को कॉल करने को कहता है. फिर वर्मा डिलीवरी बॉय से फोन ले लेता है और स्पीकर पर महिला ग्राहक से बात करता है और उसे सलाह देता है कि श्रावण के महीने और मंगलवार के दिन मांसाहार नहीं करना चाहिए.
महिला जब बताती है कि वह ईसाई है, तब वर्मा कहता है, ‘तो फिर हमें कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है, आप ईसाई हैं, लेकिन हमारा कर्तव्य है कि हम मांसाहार रोकें क्योंकि हम बजरंग दल से हैं.’
इसके बाद महिला कहती है, ‘तो फिर मेरा ऑर्डर भिजवा दीजिए.’ इस पर वर्मा ‘ठीक है’ कहकर फोन वापस कर देता है.
हालांकि, एसीपी रितेश त्रिपाठी के हवाले से बताया गया है कि वायरल वीडियो की घटना को लेकर अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
