बिहार एसआईआर: 68 लाख मतदाताओं के नाम क्यों हटाए गए?

बिहार एसआईआर की अंतिम लिस्ट आ चुकी है. इस प्रक्रिया को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग पर काफ़ी समय से हमलावर था, इस बीच कई ऐसे सवाल थे जिनका जवाब या तो आयोग के पास नहीं था या वो उनसे बच रहा था. अब फाइनल सूची आ जाने के बाद भी कई सवाल बाक़ी हैं, जिन पर द वायर हिंदी के संपादक आशुतोष भारद्वाज के साथ चर्चा कर रहे हैं अलीशान जाफ़री.