नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार (5 नवंबर 2025) को एक बार फिर बड़ा दावा करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (2024) में 5.21 लाख ‘डुप्लिकेट वोटर’ मौजूद थे. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘वोट चोरी’ सिर्फ विधानसभा स्तर पर नहीं, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी की जा रही है.
राहुल गांधी ने एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘यह साफ़ है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहता. यह हमारे पास मौजूद सबूतों से साफ़ दिखता है कि भाजपा क्या कर रही है.’
गांधी ने कहा, ‘जो लोग महात्मा गांधी की हत्या में शामिल थे, वही आज भारत के संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.’
इस दौरान पार्टी ने ‘हरियाणा फाइल्स’ नामक एक दस्तावेज जारी किया, जिसमें उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी के तथ्यात्मक सबूत होने का दावा किया.
हरियाणा चुनाव में ब्राज़ीलियन मॉडल ने डाला वोट?
कांग्रेस नेता ने अपने आरोप को साबित करने के लिए एक ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर दिखाई. उन्होंने दावा किया कि इस मॉडल की तस्वीर हरियाणा के कई मतदान केंद्रों पर 22 बार अलग-अलग नामों से इस्तेमाल की गई – जैसे सीमा, स्वीटी और सरस्वती.

‘वोट चोरी’ के अपने नए आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने यह सबूत दिखाया है कि अगर धांधली नहीं होती तो कांग्रेस हरियाणा चुनाव ‘आसानी से जीत’ जाती.
गांधी ने आरोप लगाया कि इस मॉडल की तस्वीर का बार-बार इस्तेमाल 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में हेराफेरी करने के लिए चलाए गए ‘सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन’ का हिस्सा था.
VIDEO | Congress leader Rahul Gandhi, addressing a press conference, says, “Who is this lady? What is her name? Where does she come from? But she votes 22 times in Haryana, at 10 different booths, and has multiple names: Seema, Sweety, Saraswati, Rashmi, Vilma… But turns out… pic.twitter.com/aQatIdxQNY
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
राहुल गांधी ने सवाल उठाया:
यह महिला कौन है? इसका नाम क्या है? यह कहां की रहने वाली है? लेकिन यह हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डालती है और इसके कई नाम हैं – सीमा, स्वीटी, सरस्वती, रश्मि, विमला… लेकिन असल में यह एक ब्राज़ीलियाई मॉडल है.

राहुल गांधी ने बुधवार को ‘एच फाइल्स’ लॉन्च करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर वोट चोरी करने का काम कर रहा है.
दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा:
हमें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की एक साज़िश रची गई थी. मैं भारत के युवाओं, खासकर जेन-ज़ी को यह साफ़ बताना चाहता हूं, क्योंकि यह तुम्हारे भविष्य से जुड़ा है. मैं चुनाव आयोग और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, और मेरे पास इसके 100% सबूत हैं.
गांधी ने चुनावी आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख फर्जी या अमान्य वोटर सूचीबद्ध किए गए थे, जबकि राज्य में कुल मतदाता लगभग दो करोड़ हैं.
उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि हर आठवें वोटर में से एक नकली है यानी करीब 12.5%. इसमें 5.21 लाख डुप्लिकेट वोटर, 93,174 अमान्य वोटर और 19.26 लाख बुल्क वोटर शामिल हैं.’

यह राहुल गांधी की ‘वोट चोरी’ पर तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इससे पहले की प्रेस वार्ताओं में उन्होंने चुनाव आयोग पर बड़े पैमाने पर वोट हटाने और जोड़ने के आरोप लगाए थे, और कहा था कि वे जल्द ही ‘वोट चोरी’ के सबूतों का एक ‘हाइड्रोजन बम’ पेश करेंगे.
