हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई झांकी में अफ़राज़ुल हत्याकांड के आरोपी शंभूलाल को ‘एंटी लव जिहाद’ हीरो के रूप में दिखाया गया था.
जोधपुर: 25 मार्च को रामनवमी के अवसर पर जहां देश भर में राम की झांकियां निकाली जा रही थीं, वहीं जोधपुर के हिंदूवादी संगठनों द्वारा निकाली गई एक शोभा यात्रा में राजसमंद में एक मुस्लिम मजदूर अफराजुल की हत्या करके उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले शंभूलाल रैगर का महिमामंडन किया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जोधपुर में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई एक शोभायात्रा में शंभूलाल रैगर का महिमामंडन किया गया. इस शोभायात्रा में एक व्यक्ति शंभूलाल की वेशभूषा में एक सिंहासन पर बैठा था. इस झांकी में पोस्टर भी लगे थे, जिन पर लिखा था, ‘हिंदू भाइयों जागो, अपनी बहन-बेटी बचाओ, लव जिहाद से देश को आज़ाद कराना चाहिए.’
साथ ही झांकी में शंभूलाल रैगर का रूप धारण करके बैठे व्यक्ति के हाथ में हथियार के तौर पर कुदाल भी थमाई गई थी.
Rajasthan: Tableau taken out in Jodhpur on #RamNavami to honour murderer, who hacked a man to death & set the body on fire in Rajsamand last year. The killer, Shambhu Lal, had also recorded the act on video & uploaded it on social media, in December. pic.twitter.com/ApbH7SsCkJ
— ANI (@ANI) March 27, 2018
ज्ञात हो कि राजस्थान के राजसमंद ज़िले में 6 दिसंबर 2017 को शंभूलाल रैगर उर्फ शंभू भवानी नाम के व्यक्ति ने मोहम्मद अफ़राज़ुल नाम के एक 50 वर्षीय प्रवासी मज़दूर की लव जिहाद के नाम पर निर्मम हत्या कर दी थी. फिर उसके शव को पेट्रोल डालकर जला डाला था.
इतना ही नहीं, उसने कत्ल का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करके सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की भी कोशिश की थी.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजनकर्ता विश्व हिंदू परिषद के जोधपुर संभाग के संयुक्त सचिव महेंद्र सिंह ने बताया, ‘रामनवमी उत्सव का आयोजन पिछले 35 सालों से हो रहा है और विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले हो रहा है. इस साल, करीब ढाई लाख लोगों ने इस उत्सव में भाग लिया और हम सामान्य तौर पर युवाओं से कहते हैं कि वे वर्तमान मुद्दों पर झांकियां निकालें.’
हालांकि, उन्होंने दावा किया कि संगठन को नहीं पता था कि रैगर के सम्मान में भी झांकी निकाली जा रही है. उन्होंने कहा, ‘यकीनन, सामयिकी विषयों में लव जिहाद भी शामिल है. लेकिन हमने अपने कार्यकर्ताओं को कहा था कि वे रैगर से संबंधित कोई झांकी न निकालें लेकिन उत्सव के दौरान एक ऐसी ही झांकी निकाली गई.’