विभिन्न मीडिया संस्थानों ने नोटबंदी से जुड़ी अमित शाह की ख़बर क्यों हटाई?

यह पहली बार नहीं है जब भाजपा नेताओं पर सवाल उठाती किसी ख़बर को न्यूज़ वेबसाइट्स ने बिना कारण बताए हटाया है.

यह पहली बार नहीं है जब भाजपा नेताओं पर सवाल उठाती किसी ख़बर को न्यूज़ वेबसाइट्स ने बिना कारण बताए हटाया है.

amit-shah-error 404

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जिस जिला सहकारी बैंक के निदेशक हैं, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अचानक लिए गये नोटबंदी के फैसले के बाद करीब 750 करोड़ रुपये जमा किए गये थे. यह खबर गुरुवार देर शाम कई समाचार वेबसाइट्स पर दिखाई दी लेकिन कुछ ही घंटो बाद न्यूज़ 18, फर्स्टपोस्ट, टाइम्स नाउ और न्यू इंडियन एक्सप्रेस जैसी वेबसाइट्स ने बिना कोई कारण बताए इस खबर को हटा दिया है.

अब तक भी इन वेबसाइट्स के संपादकों ने स्टोरी हटाने के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. इसमें से न्यूज़ 18 और फर्स्टपोस्ट वेबसाइट रिलायंस समूह द्वारा संचालित नेटवर्क 18 समूह की हैं. इस ख़बर के लिंक पर क्लिक करने पर एरर- 404 लिखा दिखता है.

Amit Shah news

गौरतलब है कि समाचार एजेंसी आईएएनएस ने मुंबई के एक आरटीआई कार्यकर्ता की याचिका के जवाब में मिली जानकारी से खुलासा किया था कि अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) ने नोटबंदी के शुरुआती पांच दिनों में 745.59 करोड़ मूल्य के प्रतिबंधित नोट जमा किए गए.

मालूम हो कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का फैसला लिया था और जनता को बैंकों में अपने पास जमा पुराने नोट बदलवाने के लिए 30 दिसंबर 2016 तक यानी 50 दिनों की मियाद दी गई थी.

हालांकि इस फैसले के 5 दिन बाद यानी 14 नवंबर 2016 को सरकार की ओर से यह निर्देश दिया गया कि किसी भी सहकारी बैंक में नोट नहीं बदले जाएंगे. इस आरटीआई के जवाब में यह सामने आया है कि अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) ने इन्हीं पांच दिनों में 745.59 करोड़ मूल्य के प्रतिबंधित नोट जमा किए.

अहमदाबाद ज़िला सहकारी बैंक में नोटबंदी के बाद जमा हुई यह राशि किसी भी सहकारी बैंक में जमा हुई सर्वाधिक राशि है.

यह पूरी खबर इस लिंक पर पढ़ी जा सकती है.

द वायर  द्वारा इस खबर को वेबसाइट से हटाए जाने को लेकर विभिन्न संस्थानों से संपर्क किया गया. न्यू इंडियन एक्सप्रेस के एडिटोरियल डायरेक्टर प्रभु चावला ने यह मामला अख़बार के संपादक जीएस वसु पर टाल दिया. उन्होंने कहा, ‘अख़बार के संपादक सभी संपादकीय मामलों पर अंतिम निर्णय लेते हैं.’

द वायर  ने न्यूज 18, फर्स्टपोस्ट और न्यू इंडियन एक्सप्रेस के संपादकों को भी सवाल भेजे हैं, लेकिन अब तक किसी की भी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. उनके जवाब आने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

Amit Shah news2

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब भाजपा नेताओं की आलोचना वाली खबरों को समाचार वेबसाइट्स द्वारा हटाया गया है.

जुलाई 2017 में टाइम्स आॅफ इंडिया के अहमदाबाद एडिशन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति में पांच सालों में 300 प्रतिशत इजाफा होने की खबर छपी थी. लेकिन अखबार की वेबसाइट द्वारा प्रकाशित किए जाने के कुछ घंटों में ही इसे हटा दिया गया.

इसी तरह एक अन्य खबर, जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने हलफनामे में स्पष्ट किया था कि उन्होंने अब तक बी.कॉम का कोर्स पूरा नहीं किया है, भी बिना किसी स्पष्टीकरण के समाचार वेबसाइट्स से गायब हो गयी थी.

यही खबर पिछले साल 29 जुलाई को ख़बर डीएनए अखबार के प्रिंट संस्करण और आउटलुक हिंदी की वेबसाइट पर छपी थी, लेकिन बाद में दोनों संस्थानों की वेबसाइट से बिना कारण बताए हटा दी गई.

इसी तरह 14 सितंबर 2017 को टाइम्स आॅफ इंडिया के जयपुर संस्करण द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आलोचना करती हुई एक ख़बर प्रकाशित की गई थी, लेकिन यह खबर अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशन के कुछ घंटों बाद हटा दी गई.

यहां गौर करने वाली बात है कि वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत दुनिया में 136वें स्थान पर है. दिलचस्प है कि इस साल वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम दिवस पर टाइम्स ऑफ इंडिया और इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा इस इंडेक्स में देश की रैंकिंग गिरने को लेकर एक रिपोर्ट हटा दी गयी थी.

जब वेबसाइट न्यूज़लॉन्ड्री द्वारा इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट के संपादक प्रसाद सान्याल से संपर्क किया गया तब कहा गया कि यह मीडिया संस्थानों के विशेषाधिकार के तहत आता है.