शरई कारणों के बिना तीन तलाक़ देने वाले पुरुषों का सामाजिक बहिष्कार करने के पर्सनल लॉ बोर्ड के बयान पर गीतकार और पूर्व सांसद ने सवाल उठाए.
तीन तलाक़ को लेकर देशभर में चल रही बहस के बीच गीतकार जावेद अख़्तर का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के तीन तलाक के सामाजिक बहिष्कार करने के ऐलान पर नाराज़गी जताते हुए इसे फर्ज़ी क़रार दिया है.
What is the meaning of "misuse of triple talaq" . Tomorrow we may hear of misuse of molestation. Misuse of rape misuse of wife beating .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 17, 2017
मशहूर गीतकार और पूर्व सांसद जावेद अख़्तर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बोर्ड के फैसले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘तीन तलाक़ के दुरुपयोग का मतलब क्या होता है? कल को हम कहेंगे कि उत्पीड़न का दुरुपयोग हो रहा है, बलात्कार का दुरुपयोग हो रहा है और बीवी को पीटने का भी दुरुपयोग हो रहा है.’
AIMPLB call for boycotting abusers of triple talaq is a hoaxTriple talaq it self is an abuse n should be banned They are trying to stall it
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 17, 2017
जावेद अख़्तर एक और ट्वीट में कहते हैं, ‘तीन तलाक का दुरुपयोग करने वालों का सामाजिक बहिष्कार महज़ एक ढोंग है. तीन तलाक़ अपने आप में एक कुरीति है और इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए.’
बीते रविवार को पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि बिना शरई कारणों के तीन तलाक़ का दुरुपयोग करने वाले मर्दों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. बोर्ड ने तलाक़ के सिलसिले में एक आचार संहिता भी जारी की है और कहा कि तलाक़ जैसे मामलों में इसी के तहत अमल किया जाए.
It has been decided in executive body meeting that those misusing #TripleTalaq will face social boycott: Maulana Khalid R Firangi, AIMPLB. pic.twitter.com/Uxlnbnpw6A
— ANI (@ANI) April 16, 2017
पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से जारी आचार संहिता में यह भी कहा है कि शादी में दहेज न देकर बेटी को संपत्ति में हिस्सा दिया जाए. बोर्ड ने तलाक़शुदा औरतों की मदद के लिए भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
उधर, केंद्र सरकार ने भी तीन तलाक़ को मुस्लिम महिला विरोधी क़रार दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक़ के मसले को सुलझाने के लिए एक पीठ का गठन किया है, जिसकी सुनवाई 11 मई से शुरू होने वाली है.