पत्रकारों पर हमले की यह घटना असम के नलबाड़ी और तिनसुकिया जिलों में हुई. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पुलिस महानिदेशक से जांच में तेजी लाने और अपराधियों पर मुक़दमा दर्ज करने को कहा है.
गुवाहाटीः असम के नलबाड़ी और तिनसुकिया में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित दो पत्रकारों पर हमला किया गया. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नलबाड़ी के एक गांव में भाजपा कार्यकर्ता रिपुल डेका उर्फ बाबा ने गुरुवार रात को तेजधार हथियार से असम के समाचार पत्र दैनिक असोम के संवाददाता राजन डेका पर हमला कर दिया.
अधिकारी ने बताया, ‘जिस वक्त राजन पर हमला किया गया, वह घर जा रहा था. इस हमले में उसके सिर, सीने, कलाई और बाजुओं में गंभीर चोटें आई हैं. उनका गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद भाजपा कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ ऑटो रिक्शा से भागने में सफल रहा.
पुलिस के मुताबिक, ‘एक युवक की पहचान जिंतू मेदी के रूप में हुई है, जिसने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में रिपुल डेका और जिंतू मेदी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.’
इस हमले की निंदा करते हुए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पुलिस महानिदेशक कुलाधर सेकिया से जांच तेज करने और जल्द से जलद अपराधियों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा है.
इसी एक तरह एक अन्य मामले में तिनसुकिया की एक टीवी पत्रकार उपासना बरुआ गोस्वामी पर एक रेस्तरां में चार बदमाशों ने ने हमला किया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहचान प्रमोद गोगोई, प्रगज्योति दास, धनंजय दत्ता और द्विपन सोनोवाल के रूप में की गई है.
पत्रकार न्यूज18 असम-पूर्वोत्तर समाचार चैनल से जुड़ी हुई हैं. महिला पत्रकार का कहना है कि वह गुरुवार देर रात एक रेस्तरां में गई थीं, जहां कुछ बदमाशों ने उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की.
महिला ने बताया, ‘ये बदमाश नशे की हालत में थे, इन्होंने मेरे साथ बदसलूकी करने की कोशिश की लेकिन रेस्तरां के मालिक ने तुरंत हस्तक्षेप किया. इन बदमाशों में से एक ने रेस्तरां की महिला प्रबंधक को थप्पड़ भी मारा और बाकी के लोगों ने मुझ पर और मेरे पति पर हमला करना शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘मैंने इस पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी.’