अभिनेता और भाजपा सांसद ने एक ट्वीट करके लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय पर निशाना साधा है.
परेश रावल ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसके अनुसार, ‘कश्मीर में सेना की जीप पर पत्थरबाज़ की जगह अरुंधति रॉय को बांधा जाना चाहिए.’
पिछले महीने कश्मीर में उपचुनाव के दौरान सेना की एक जीप के बोनट पर एक युवक को बांधकर घुमाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद खूब विवाद हुआ था.
कश्मीर में उपचुनाव के दौरान में होने वाली पत्थरबाजी से बचने के लिए सेना ने इस युवक को जीप के बोनट से बांध दिया था. इस युवक की पहचान फ़ारूक़ अहमद डार के रूप में हुई थी.
यह घटना 9 अप्रैल को श्रीनगर-बड़गाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान हुई थी. बड़गाम में पत्थरबाजों से बचने के लिए 53 राष्ट्रीय राइफल्स ने अपनी जीप के आगे फारूक़ को मानव ढाल के तौर पर बांध दिया था.
https://twitter.com/SirPareshRawal/status/866345474722320388
सेना का कहना था कि फ़ारूक़ एक पत्थरबाज़ हैं, जबकि फ़ारूक़ ने इस बात का खंडन किया था. उनके अनुसार उस वक़्त मतदान देकर लौट रहे थे. मामले में फिलहाल सेना के एक मेजर के ख़िलाफ़ कोर्ट आॅफ इंक्वायरी (सीओआई) चल रही है.
यह वीडियो वायरल होने के बाद अरुंधति रॉय ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसकी निंदा की थी. बताया जा रहा है कि इस प्रतिक्रिया का जवाब परेश रावल ने अब दिया है.
https://twitter.com/ayush_dzire/status/866342924702818304
परेश रावल के इस ट्वीट को आयुष डिज़ायर नाम की प्रोफाइल से रिट्वीट किया गया है. रिट्वीट करते हुए लिखा गया है, ‘आपसे पूरी तरह से सहमत हूं, अगर इसके लिए अरुंधति रॉय उपलब्ध न हों तो सागरिका घोष हमेशा उपलब्ध रहती हैं.’
आयुष डिज़ायर के इस ट्वीट को परेश रावल ने फिर से रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इसके लिए हमारे पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं.’
Wonderful sir, too good. You really are a model parliamentarian https://t.co/rPjPWRYC3Q
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) May 22, 2017
इसके बाद परेश रावल के इस ट्वीट को सागरिका घोष ने रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ये आश्चर्यजनक है सर. बहुत ही अच्छा. आप वास्तव में एक सांसद हैं.’
परेश रावल की इस टिप्पणी पर अरुंधति रॉय ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. अरुंधति रॉय ट्विटर पर नहीं हैं, लेकिन उनके एक फैन पेज से वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता के एक ट्वीट को रिट्वीट किया गया है जिसमें शेखर गुप्ता ने परेश रावल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इसे शर्मनाक बताया है.