चित्रकथा: चूराचांदपुर में आठ शवों को 20 महीने बाद दी गई अंतिम विदाई

साल 2015 में मणिपुर के चूराचांदपुर में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हुई पुलिस फायरिंग में इनकी मौत हो गई थी.

/

साल 2015 में मणिपुर के चूराचांदपुर में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हुई पुलिस फायरिंग में इनकी मौत हो गई थी.

Churachandpur Burial Vivek Singh 4
आठों युवकों के शव को ताबूत में रखकर ट्रक से ले जाया गया. जिस पर लगे एक बैनर पर लिखा था, ‘यू हैव डन आॅल दैट मैन कैन डू’ यानी ‘आप लोगों ने वह सब कर दिया जो एक व्यक्ति कर सकता है.’

सभी फोटो: विवेक सिंह

साल 2015 में एक सितंबर को चूराचांदपुर ज़िला मुख्यालय पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से कथित तौर पर हुई फायरिंग में ये नौ लोग मारे गए थे. इन शवों को तब से ज़िला अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया था.

ये लोग 31 अगस्त, 2015 को मणिपुर विधानसभा द्वारा पास किए गए तीन विधेयकों- मणिपुर जन संरक्षण विधेयक-2015, मणिपुर भू-राजस्व एवं भूमि सुधार (सातवां संशोधन) विधेयक-2015 और मणिपुर दुकान एवं प्रतिष्ठान (दूसरा संशोधन) विधेयक-2015, के विरोध में सड़क पर उतर गए थे. इन लोगों ने इन विधेयकों को आदिवासी विरोधी बताया था.

पुलिस फायरिंग के दौरान नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस घटना के विरोध में मृतकों के परिवारवालों ने उनका शव लेने और दफनाने से मना कर दिया था. इन नौ लोगों में एक नाबालिग भी शामिल था.

दिसंबर 2016 में 11 वर्षीय नाबालिग को उनके परिजनों ने जेएसीएएटीबी के ख़िलाफ़ जाते हुए दफना दिया था, लेकिन आठ शव अब तक मुर्दाघर में रखे हुए थे.

गौरतलब है कि गत 10 मई को मणिपुर की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार और जॉइंट एक्शन कमेटी अगेंस्ट एंटी ट्राइबल बिल्स (जेएसीएएटीबी) के बीच हुए एक समझौते में इन आठ मृतकों की लाशों को दफनाने पर सहमति बन गई थी.

बीते दिनों इन शवों को पहले लामका मैदान में रखा गया ताकि लोग इन्हें श्रद्धांजलि दे सकें. इसके बाद चूराचांदपुर के खुगा बांध के पास स्थित कब्रगाह में इन शवों को दफना दिया गया.

Churachandpur Burial Vivek Singh 3
मुर्दाघर से लोग ताबूत को ट्रक पर रखने के लिए कंधे पर ले जाते हुए. इसके बाद इन शवों को लामका मैदान में रखा गया, जहां लोगों ने इन्हें श्रृद्धांजलि दी.
Churachandpur Burial Vivek Singh 2
श्रद्धांजलि देने के बाद लामका मैदान से जब शवों को कब्रगाह की ओर ले जाया जाने लगा तो मृतकों में से एक की मां अपने आंसू न रोक सकीं.
Churachandpur Burial Vivek Singh 5
लामका मैदान के बाद ताबूत को कब्रगाह ले जाया गया.
Churachandpur Burial Vivek Singh 6
आठों मृतकों को एक साथ एक ही कब्र में दफनाया गया.
Churachandpur Burial Vivek Singh 7
आठों मृतकों के परिजन और रिश्तेदारों ने उनसे संबंधित सामनों को उनके ताबूतों के ऊपर रखकर उन्हें दफना दिया गया.
Churachandpur Burial Vivek Singh 1
सभी ताबूतों के पास लकड़ी का एक-एक ‘क्रॉस’ भी लगाया गया.

(विवेक सिंह फोटोग्राफर और पत्रकार हैं.)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq