कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के 1,68,063 नए मामले, 277 रोगियों की मौत

देश में लगातार तीसरे दिन कोविड संक्रमण के डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 3,58,75,790 हो गई है. इनमें ओमीक्रॉन स्वरूप के 4,461 मामले हैं. दुनियाभर में संक्रमण के 31.05 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 54.95 लाख से अधिक लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं.

उत्तराखंड: विपक्ष, पूर्व अफ़सरों ने राज्यपाल को लिखा- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के प्रयास रोकें

उत्तराखंड के विपक्षी नेताओं, सौ से अधिक पूर्व सेना, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) गुरमीत सिंह को एक ज्ञापन भेजकर उनसे 'राज्य में हो रही हिंसक गतिविधियों और देश विरोधी कार्यों' पर रोक लगाने की गुज़ारिश की है.

सी-प्लेन की सवारी से बर्लिन स्टेशन तक नरेंद्र मोदी ने कई बार सुरक्षा प्रोटोकॉल को धता बताया है

पंजाब में हुई कथित सुरक्षा चूक की जांच अवश्य होनी चाहिए, लेकिन यह प्रधानमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल में उल्लंघन की पहली घटना नहीं है. पूर्व एसपीजी अधिकारियों का कहना है कि आखिरी फैसला नरेंद्र मोदी ही लेते हैं और अक्सर सुरक्षा के तय कार्यक्रमों को अंगूठा दिखा देते हैं.

नगालैंड से आफ़स्पा हटाने की मांग को लेकर 70 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च निकाला गया

आफ़स्पा के विरोध और सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारे गए 14 आम नागरिकों के लिए इंसाफ़ की मांग करते हुए सैकड़ों की संख्या में नगा लोगों ने नगालैंड के दीमापुर शहर से 70 किलोमीटर दूर राज्य की राजधानी कोहिमा तक पैदल मार्च किया.

‘धर्म संसद’ में नफ़रत भरे भाषण को लेकर कार्रवाई संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राज़ी

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल द्वारा दायर याचिका में बीते दिसंबर महीने में हरिद्वार में हुए ‘धर्म संसद’ के दौरान मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे भाषणों की एक विशेष जांच दल द्वारा स्वतंत्र, विश्वसनीय और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.

पेगासस जासूसी: एल्गार परिषद मामले के आरोपी, उनके वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट समिति को पत्र लिखा

सुप्रीम कोर्ट समिति ने तीन जनवरी को एक नोटिस जारी करके लोगों से अपील की थी कि अगर उन्हें लगता है कि उनका फोन भी पेगासस हमले का शिकार हुआ था तो वे समिति से संपर्क कर सकते हैं.

आईआईएम के छात्रों-शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को लिखा- आपके मौन ने नफ़रती आवाज़ों को साहस दिया

बेंगलुरु और अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम ) के छात्रों एवं फैकल्टी सदस्यों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे विभाजनकारी ताक़तों को दूर रखते हुए देश को आगे ले जाने का आग्रह किया है. एक सदस्य ने कहा कि पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों का उद्देश्य इस बात को रेखांकित करना है कि अगर नफ़रत को बढ़ावा देने वालों की आवाज़ें तेज़ हैं, तो तार्किक आवाज़ें भी तेज़ होनी चाहिए.

प्रवासी भारतीयों ने ‘धर्म संसद’ में नफ़रत भरे भाषण देने वालों की गिरफ़्तारी की मांग की

विभिन्न वैश्विक संगठनों के एक समूह द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि पिछले महीने हरिद्वार में आयोजित ‘धर्म संसद’ में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर भड़काऊ भाषणों पर दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, जर्मनी, स्कॉटलैंड, फिनलैंड और न्यूज़ीलैंड में प्रवासी समूहों ने अपना रोष जताया है.

कोविड-19 संक्रमण के लगातार दूसरे दिन 1.5 लाख से अधिक मामले आए, 146 मरीज़ों की मौत

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड 19 संक्रमण के 1,79,723 नए मामले आने से कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा 4,83,936 हो गया है. देश में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन मामलों की संख्या चार हज़ार के पार हो गई है.

‘सुल्ली डील्स’ ऐप बनाने वाला मध्य प्रदेश से गिरफ़्तार: दिल्ली पुलिस, परिवार ने कहा- फंसाया गया

पिछले साल जुलाई में कुछ लोगों ने ‘बुली बाई’ की तरह ‘सुल्ली डील्स’ नामक ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें ‘नीलामी’ के लिए अपलोड कर दी थीं. ‘सुल्ली डील्स’ मामले में इंदौर से गिरफ़्तार 26 वर्षीय ओमकारेश्वर ठाकुर के पिता ने कहा​ कि सिर्फ़ एक व्यक्ति के बयान के आधार पर बेटे को गिरफ़्तार कर दिल्ली ले जाया गया है. उसे बदनाम किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश: सेक्स रैकेट में गिरफ़्तार कथित भाजयुमो नेताओं के वन मंत्री का क़रीबी होने का आरोप

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में देह व्यापार के मामले में बीती छह जनवरी को एक सैलून से 10 महिलाओं और आठ पुरुषों को गिरफ़्तार किया गया था. आरोप है कि इनमें से तीन लोग भाजपा की युवा मोर्चा का सदस्य होने के साथ राज्य के वन मंत्री विजय शाह के क़रीबी हैं. कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफ़े की मांग की है, वहीं मंत्री ने कहा है कि अगर कुछ ग़लत हुआ है तो पुलिस कार्रवाई करेगी.

बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले आए और 327 लोगों की मौत हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,55,33,925 बढ़कर हो गई है और अब तक 4,83,790 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में इसके नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के कुल 3,623 केस हो गए हैं. विश्व में संक्रमण के 30.51 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और यह महामारी 54.84 लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बन चुकी है.

बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,41,986 नए मामले आए और 285 लोगों ने जान गंवाई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,53,68,372 हो गई है और इस महामारी के कारण अब तक 4,83,463 लोग दम तोड़ चुके हैं. देश में कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के कुल 3,071 मामले दर्ज किए गए हैं.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक कहीं कवरेज की भूख मिटाने का प्रयोजन तो नहीं है

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है. इस सवाल को रैली में कितने लोग आए, कितने नहीं आए इसे लेकर ज़्यादा बहस की ज़रूरत नहीं. सुरक्षा इंतज़ामों में पंजाब सरकार की भूमिका हो सकती है लेकिन यह एसपीजी के अधीन होती है. प्रधानमंत्री कहां जाएंगे और उनके बगल में कौन बैठेगा यह सब एसपीजी तय करती है. इसलिए सबसे पहले कार्रवाई केंद्र सरकार की तरफ से होनी चाहिए.

‘बुली बाई’ मामला: असम से इंजीनियरिंग छात्र गिरफ़्तार, अब तक चार लोग पकड़े गए

‘बुली बाई’ इस ऐप पर नीलामी के लिए सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की छेड़छाड़ की गईं तस्वीरों को उनकी अनुमति के बिना अपलोड करने के मामले में गिरफ़्तार चौथे व्यक्ति की पहचान 21 वर्षीय नीरज विश्नोई के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि बिश्नोई ने ही गिटहब प्लेटफॉर्म पर ‘बुली बाई’ ऐप का निर्माण किया था और वह ट्विटर पर ‘बुली बाई’ का मुख्य अकाउंट होल्डर भी है.

1 106 107 108 109 110 506