समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर विधानसभा सीट से तत्कालीन विधायक आज़म ख़ान को ज़िले की एक विशेष सांसद/विधायक अदालत ने अक्टूबर 2022 में तीन साल क़ैद की सज़ा सुनाई थी, जिसके चलते उन्हें विधानसभा से भी अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
आज़ादी के बाद से पहली बार भाजपा ने रामपुर विधानसभा सीट जीती है. आज़म ख़ान के ख़िलाफ़ कई मुक़दमे दर्ज करवाने वाले भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम राजा को 30 हज़ार से अधिक मतों से हराया है. इससे पहले सपा ने उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए फिर से मतदान कराने की मांग की थी.
सपा नेता आज़म ख़ान के अयोग्य घोषित होने के बाद ख़ाली हुई रामपुर विधानसभा सीट पर निर्वाचन आयोग ने 5 दिसंबर को उपचुनाव होने की जानकारी दी है. बीते 27 अक्टूबर को अदालत ने आज़म ख़ान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी क़रार देते हुए तीन साल क़ैद की सज़ा सुनाई थी.