केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार अपने निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक बैठक के लिए गए थे, जहां उनकी पार्टी भाजपा के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद वह क़रीब दो घंटों तक पार्टी कार्यालय में बंद रहे. बाद पुलिस ने आकर उन्हें बाहर निकाला.
पश्चिम बंगाल में भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने प्रदेश भाजपा के क़ानूनी प्रकोष्ठ के प्रभारी लोकनाथ चटर्जी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. युवा मोर्चा नेता ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चटर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सीबीआई के कुछ अफसरों से 'सेटिंग' होने की बात जानने के बाद केंद्र सरकार ने ईडी को राज्य में भ्रष्टाचार के विभिन्न मामले देखने के लिए भेजा है.
बीते कुछ हफ़्तों में भाजपा के नौ विधायकों ने पार्टी के वॉट्सऐप ग्रुप छोड़े थे, जिनमें से पांच- मुकुटमोनी अधिकारी, सुब्रत ठाकुर, अंबिका रॉय, अशोक कीर्तनिया और असीम सरकार उन्हें राज्य समिति से बाहर निकालने जाने से असंतुष्ट हैं. इनमें से अधिकतर मतुआ समुदाय से हैं.
पश्चिम बंगाल भाजपा में अंदरूनी मतभेद और नेताओं के पाला बदलकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जाने की पृष्ठभूमि के बीच पार्टी ने दिलीप घोष की जगह बालुरघाट सीट से सांसद सुकांता मजूमदार को अध्यक्ष बनाया है. दिलीप घोष को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. घोष के अलावा उत्तराखंड के राज्यपाल पद से हटाई गईं बेबी रानी मौर्य को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद जॉन बारला द्वारा उत्तर बंगाल के ज़िलों को मिलाकर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की गई थी. भाजपा सांसद सौमित्र ख़ान के विचारों से ख़ुद को अलग करते हुए भाजपा प्रवक्ता शौमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी बंगाल के विभाजन की मांग का समर्थन नहीं करती है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी जॉन बारला और सौमित्र ख़ान के विचारों का समर्थन नहीं करती है.
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा सुप्रीमो बिमल गुरूंग कहा कि उनका संगठन तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगा और 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव भाजपा के ख़िलाफ़ लड़ेगा. गुरूंग दार्जिलिंग में गोरखालैंड के लिए आंदोलन के बाद 2017 से फ़रार चल रहे हैं.
नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर अपने एक आपत्तिजनक बयान पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘मैंने बस इतना कहा था कि जो लोग राष्ट्रीय संपत्ति नष्ट कर रहे हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए. लेकिन देखो, उसके बाद हर जगह रोना-पीटना मच गया... इतना रोया जैसे उनके बाप मर गए हों.’
इससे पहले पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि असम और उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को 'कुत्तों' की तरह मारा था.
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बुद्धिजीवी कहे जाने वाले कुछ जीव कोलकाता की सड़कों पर निकल आए हैं. दूसरों के खर्चों पर रहने और आनंद लेने वाले ये परजीवी बुद्धिजीवी उस दौरान कहां थे जब बांग्लादेश में हमारे पूर्वजों पर अत्याचार हो रहे थे?
नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध के संबंध में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बीते दिनों कहा था कि उत्तर प्रदेश और असम में हमारी सरकारों ने प्रदर्शनकारियों को कुत्तों की तरह मारा
साल 2019 के पार्टी घोषणापत्र में भाजपा ने गोरखालैंड का उल्लेख किए बिना 'दार्जिलिंग हिल्स, सिलीगुड़ी तराई और डुआर्स क्षेत्र' के मुद्दे पर स्थायी राजनीतिक समाधान का वादा किया गया था. 2014 के लोकसभा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में कहा था, 'गोरखा का सपना, मेरा सपना'.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय भाजपा नेता सुप्रभात बटब्याल को शनिवार की रात हिरासत में लिया गया था. बटब्याल के अलावा इस मामले में उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ़्तार किया गया है.
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि रथयात्रा के लिए भाजपा अगर संशोधित योजना के साथ आती है तो उस पर विचार किया जा सकता है. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई को रैली और सभाएं करने की अनुमति मिली.
भाजपा पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र बचाओ रथयात्रा निकालना चाहती है. इन रथों को करीब डेढ़ महीने में राज्य के 42 संसदीय क्षेत्रों से गुज़रना था.