2015 नासिक कुंभ के लिए महाराष्ट्र सरकार का पानी छोड़ना गैर क़ानूनी था: बॉम्बे हाईकोर्ट

नासिक में हुए कुंभ के लिए गोदावरी का पानी छोड़ने के ख़िलाफ़ दायर एक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा करना 2003 की राज्य जल नीति का उल्लंघन था.

Hindu devotees pray while standing in the Godavari river during "Kumbh Mela" or the Pitcher Festival in Nashik, India, August 28, 2015. Hundreds of thousands of Hindus took part in the religious gathering at the banks of the Godavari river in Nashik city at the festival, which is held every 12 years in different Indian cities. REUTERS/Danish Siddiqui

नासिक में हुए कुंभ के लिए गोदावरी का पानी छोड़ने के ख़िलाफ़ दायर एक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा करना 2003 की राज्य जल नीति का उल्लंघन था.

Hindu devotees pray while standing in the Godavari river during "Kumbh Mela" or the Pitcher Festival in Nashik, India, August 28, 2015. Hundreds of thousands of Hindus took part in the religious gathering at the banks of the Godavari river in Nashik city at the festival, which is held every 12 years in different Indian cities. REUTERS/Danish Siddiqui
2015 के नासिक कुंभ में श्रद्धालु (फाइल फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्य सचिव के जनवरी 2016 के आदेश को खारिज करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2015 के कुंभ मेला के पवित्र स्नान के लिए गोदावरी नदी का पानी छोड़ने को गैर कानूनी ठहराया है.

18 फरवरी के अपने फैसले में अदालत ने कहा कि यह 2003 की राज्य जल नीति का उल्लंघन था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने राज्य को दिए गए अपने निर्देश में आगे कहा कि वह वैज्ञानिक तरीका अपनाते हुए जलयुक्त शिवर अभियान (जेएसए) और नदी कायाकल्प कार्यक्रम के अपने संकल्प में संशोधन करे.

अदालत ने यह आदेश औरंगाबाद के अर्थशास्त्री एचएम देसरडा द्वारा दाखिल याचिका पर दिया है. वह पानी छोड़ने के मुद्दे को लेकर अदालत में गए थे.

इस याचिका में देसरडा ने महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल संरक्षण योजना जेएसए को लेकर अपनाए गए अवैज्ञानिक तरीके को भी चुनौती दी थी. देसरडा की याचिका के संबंध में इस मामले को देखने के लिए राज्य ने एक विशेषज्ञ समिति बनाई थी.

जस्टिस एएस ओका और एमएस सोनक की खंडपीठ ने कहा, ‘समिति ने याचिकाकर्ता की आपत्तियों पर विचार किया है और उनमें से कम से कम दो को स्वीकार किया है. पहला तो यह कि रिज टू वैली [ridge to valley] सिद्धांत को अपनाने की आवश्यकता जबकि दूसरा यह कि योजना के लिए गांवों की योजना इकाई नहीं होनी चाहिए.

याचिका का निपटारा करते हुए अदालत ने राज्य को आदेश दिया कि वह अगले चार महीनों के भीतर समिति की सिफारिशों पर विचार करे और उनको लागू करने को लेकर फैसला करे.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq