कोरोना वायरस: लगातार पांचवें दिन संक्रमण के नए मामले 75,000 से कम रहे

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,175,880 पहुंच चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 109,856 हो गई है. विश्व में संक्रमण का आंकड़ा 3.78 करोड़ से ज़्यादा है और अब तक 10.80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

/
A priest and a labourer wear PPE at a crematorium in New Delhi, India, July 3, 2020. Photo: REUTERS/Anushree Fadnavis

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,175,880 पहुंच चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 109,856 हो गई है. विश्व में संक्रमण का आंकड़ा 3.78 करोड़ से ज़्यादा है और अब तक 10.80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

A priest and a labourer wear PPE at a crematorium in New Delhi, India, July 3, 2020. Photo: REUTERS/Anushree Fadnavis
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या कम होकर 60,000 से नीचे आ गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 55,342 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,175,880 तक पहुंच गए और ठीक हुए मरीजों की संख्या 62 लाख के पार हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में संक्रमण के 55,342 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 7,175,880 तक पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 706 लोगों की जान जाने से देश में मरने वालों की संख्या 109,856 हो गई.

देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या नौ लाख से नीचे रही.

देश में नौ अक्टूबर से यह लगातार पांचवें दिन है, जब संक्रमण के नए मामले 75,000 से कम रहे हैं और चार अक्टूबर से लगातार 10वां दिन है, जब मृतक संख्या 1,000 से नीचे रही है.

भारत में 17 सितंबर को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आए थे.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 838,729 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.69 प्रतिशत है.

कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है.

आईसीएमआर के अनुसार, सोमवार को 1,073,014 नमूनों की जांच की गई, जबकि 12 अक्टूबर तक कुल 88,945,107 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 12 अक्टूबर को 66,732, 11 अक्टूबर को 74,383, 10 अक्टूबर को 73,272, नौ अक्टूबर को 70,496, आठ अक्टूबर को 78,524, सात अक्टूबर को 72,049, छह अक्टूबर को 61,267, पांच अक्टूबर को 74,442, चार अक्टूबर को 75,829, तीन अक्टूबर को 79,476, दो अक्टूबर को 81,484, एक अक्टूबर को 86,821 मामले दर्ज किए गए.

सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो 12 अक्टूबर को 816, 11 अक्टूबर को 918, बीते 10 अक्टूबर को 926, नौ अक्टूबर को 964, आठ अक्टूबर को 971, सात अक्टूबर को 986, छह अक्टूबर को 884, पांच अक्टूबर को 903, चार अक्टूबर 940, तीन अक्टूबर को 1,069, दो अक्टूबर को 1,095, एक अक्टूबर को 1,181,

सितंबर महीने में एक दिन में मरने वालों की बात करें तो एक सितंबर को इनकी संख्या 819 और 29 सितंबर को न्यूनतम 776 थी. इन दो तारीखों के अलाव पूरे महीने हर दिन मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. 16 सितंबर को 1290 लोगों की जान गई, जो एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 3.78 करोड़ से ज़्यादा, 10.80 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,808,373 हो गए हैं और अब तक 1,080,790 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 7,804,336 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 215,086 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 5,103,408 मामले मिले हैं और 150,689 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,305,093 मामले मिले हैं और 22,594 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 919,084 मामले आए हैं, जबकि 27,995 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

कोलंबिया के बाद छठे प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 903,730 मामले हैं और 24,186 लोगों ने जान गंवा दी है. अर्जेंटीना के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 888,968 मामले सामने आए हैं और 33,124 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद आठवें प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 851,171 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 33,357 मौतें हुई हैं. पेरू के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित मैक्सिको में संक्रमण के 821,045 मामले सामने आए हैं और 83,945 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 776,097 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 32,703 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)