कोरोना वायरस: देश में संक्रमण के मामले 82 लाख के पार, दुनियाभर में 12 लाख से अधिक जानें गईं

रविवार को एक दिन में कोविड-19 के 45,231 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 82,29,313 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 1.22 लाख से अधिक पहुंच चुकी है. वहीं, विश्व में अब तक संक्रमण के 4.65 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं.

/
People move past graffiti on a road depicting the coronavirus as an attempt to raise awareness about the importance of staying at home during a 21-day nationwide lockdown to slow the spreading of the coronavirus disease (COVID-19), in Chennai, April 13, 2020. REUTERS/P. Ravikumar

रविवार को एक दिन में कोविड-19 के 45,231 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 82,29,313 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 1.22 लाख से अधिक पहुंच चुकी है. वहीं, विश्व में अब तक संक्रमण के 4.65 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं.

People move past graffiti on a road depicting the coronavirus as an attempt to raise awareness about the importance of staying at home during a 21-day nationwide lockdown to slow the spreading of the coronavirus disease (COVID-19), in Chennai, April 13, 2020. REUTERS/P. Ravikumar
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के मामले सोमवार को 82 लाख के पार चले गए. वहीं 75.44 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 91.68 प्रतिशत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,231 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,29,313 हो गए. वहीं इस दौरान 496 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार देश में 75,44,798 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर 91.68 प्रतिशत हो गई है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है.

देश में लगातार चौथे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम है.

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5,61,908 लोगों का कोविड-19 का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 6.83 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी.

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार एक नवम्बर तक कुल 11,07,43,103 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,55,800 नमूनों का परीक्षण रविवार को ही किया गया.

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 496 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 113 लोग महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा पश्चिम बंगाल के 59, दिल्ली के 51, छत्तीसगढ़ के 49, तमिलनाडु के 30 और केरल के 28 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 1,22,607 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सबसे अधिक 44,024 लोग महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा कर्नाटक के 11,192, तमिलनाडु के 11,152, उत्तर प्रदेश के 7,051, पश्चिम बंगाल के 6,900, आंध्र प्रदेश के 6,706 , दिल्ली के 6,562, पंजाब के 4,214 और गुजरात के 3,721 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गए.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख होने में 19 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते एक नवंबर को  46,963, 31 अक्टूबर को 48,648, 30 अक्टूबर को 48,648, 29 अक्टूबर को 49,881, 28 अक्टूबर को 43,893, 27 अक्टूबर को 45,148, 26 अक्टूबर को 45,148, 25 अक्टूबर को 50,129, 24 अक्टूबर को 53,370, 23 अक्टूबर 54,366, 22 अक्टूबर को 55,839, 21 अक्टूबर 54,044, 20 अक्टूबर को 46,790, 19 अक्टूबर को 55,722, 18 अक्टूबर को 61,871, 17 अक्टूबर को 62,212, 16 अक्टूबर को 63,371, 15 अक्टूबर को 67,708, 14 अक्टूबर को 63,509, 13 अक्टूबर को 55,342, 12 अक्टूबर को 66,732, 11 अक्टूबर को 74,383, 10 अक्टूबर को 73,272, नौ अक्टूबर को 70,496, आठ अक्टूबर को 78,524, सात अक्टूबर को 72,049, छह अक्टूबर को 61,267, पांच अक्टूबर को 74,442, चार अक्टूबर को 75,829, तीन अक्टूबर को 79,476, दो अक्टूबर को 81,484, एक अक्टूबर को 86,821 मामले दर्ज किए गए.

सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते एक नंवबर को 470, 31 अक्टूबर को 551, 30 अक्टूबर को 563, 29 अक्टूबर को 517, 28 अक्टूबर को 508, 27 अक्टूबर को 480, 26 अक्टूबर को 480, 25 अक्टूबर को 578, 24 अक्टूबर को 650, 23 अक्टूबर को 690, 22 अक्टूबर को 702, 21 अक्टूबर को 717, 20 अक्टूबर 587, 19 अक्टूबर को 579, 18 अक्टूबर को 1,033, 17 अक्टूबर को 837, 16 अक्टूबर को 895, 15 अक्टूबर को 680, 14 अक्टूबर को 730, 13 अक्टूबर को 706, 12 अक्टूबर को 816, 11 अक्टूबर को 918, बीते 10 अक्टूबर को 926, नौ अक्टूबर को 964, आठ अक्टूबर को 971, सात अक्टूबर को 986, छह अक्टूबर को 884, पांच अक्टूबर को 903, चार अक्टूबर 940, तीन अक्टूबर को 1,069, दो अक्टूबर को 1,095, एक अक्टूबर को 1,181,

सितंबर महीने में एक दिन में मरने वालों की बात करें तो एक सितंबर को इनकी संख्या 819 और 29 सितंबर को न्यूनतम 776 थी. इन दो तारीखों के अलावा पूरे महीने हर दिन मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. 16 सितंबर को 1290 लोगों की जान गई, जो एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 4.6 करोड़ से ज़्यादा, 11.95 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,500,057 हो गए हैं और अब तक 1,200,310 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 9,205,570 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 230,972 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 5,545,705 मामले मिले हैं और 160,074 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,624,648 मामले मिले हैं और 28,026 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित फ्रांस में संक्रमण के 1,458,999  मामले आए हैं, जबकि 37,057मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

फ्रांस के बाद छठे प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 1,185,678 मामले हैं और 35,878 लोगों ने जान गंवा दी है. अर्जेंटीना के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 1,173,533 मामले सामने आए हैं और 31,140 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 1,082,767 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 31,796 मौतें हुई हैं. कोलंबिया के बाद नौवें प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 1,038,054 मामले सामने आए हैं और 46,807 मौतें हुई हैं.

ब्रिटेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में संक्रमण के 929,392 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 91,895 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)