पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 14,623 नए मामले और 197 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,41,08,996 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 4,52,651 है. विश्व में संक्रमण के 24.15 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और अब तक 49.13 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

//
Mumbai: Tourists visit the Brihanmumbai Municipal Corporations (BMC) 128- year-old headquarters as part of the Heritage Walk initiative in Mumbai, Sunday, Oct. 17, 2021. This initiative is a joint venture of the civic body and the Maharashtra Tourism Development Corporation (MTDC), and involves guided tours through the building, with story-telling sessions about its historic and architectural significance. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI10 17 2021 000077B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,41,08,996 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 4,52,651 है. विश्व में संक्रमण के 24.15 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और अब तक 49.13 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

कोरोना वायरस के दौर में बीते दिनों हैरिटेज वॉक के तहत पर्यटकों ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के 128 वर्ष मुख्यालय का भ्रमण किया. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,623 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,41,08,996 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या भी कम होकर 1,78,098 हो गई, जो 229 दिन में सबसे कम है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 197 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,52,651 हो गई.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,15,74,393 हो गए हैं और अब तक 49,13,352 लोगों की जान जा चुकी है.

देश में लगातार 26 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 115 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,78,098 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.52 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,020 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 59,44,29,890 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,23,702 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

दैनिक संक्रमण दर 1.10 प्रतिशत है, जो पिछले 51 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.34 प्रतिशत है, जो पिछले 117 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है.

अभी तक कुल 3,34,78,247 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 99.12 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 197 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 77 और महाराष्ट्र के 49 लोग थे.

देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,52,651 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,865, कर्नाटक के 37,967, तमिलनाडु के 35,928, केरल के 27,002, दिल्ली के 25,090, उत्तर प्रदेश के 22,898 और पश्चिम बंगाल के 18,998 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे.

मई रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

मई में इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी.

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

वायरस के मामले और मौतें

अक्टूबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान सामने आए संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 19 अक्टूबर को 13,058, 18 अक्टूबर को 13,596, 17 अक्टूबर को 14,146, 16 अक्टूबर को 15,981, 15 अक्टूबर को 16,862, 14 अक्टूबर को 18,987, 13 अक्टूबर 15,823, 12 अक्टूबर को 14,313, 11 अक्टूबर को 18,132, 10 अक्टूबर को 18,166, नौ अक्टूबर को 19,740, आठ अक्टूबर को 21,257, सात अक्टूबर को 22,431, छह अक्टूबर को 18,833, पांच अक्टूबर को 18,346, चार अक्टूबर को 20,799, तीन अक्टूबर को 22,842, दो अक्टूबर को 24,354 और एक अक्टूबर को 26,727 नए मामले आए थे.

इसी तरह 24 घंटे में जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो बीते 19 अक्टूबर को 164, 18 अक्टूबर को 221, 17 अक्टूबर को 144, 16 अक्टूबर को 166, 15 अक्टूबर को 216, 14 अक्टूबर को 246, 13 अक्टूबर 226, 12 अक्टूबर को 181, 11 अक्टूबर को 193, 10 अक्टूबर को 214, नौ अक्टूबर को 248, आठ अक्टूबर को 271, सात अक्टूबर को 318, छह अक्टूबर को 278 पांच अक्टूबर को 209, चार अक्टूबर 180, तीन अक्टूबर को 244, दो अक्टूबर को 234 और एक अक्टूबर को 277 लोगों की मौत हुई थी.

सितंबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 47,092 मामले दो सितंबर को सामने आए, जबकि दो सितंबर को ही सर्वाधिक 509 लोगों की जान गई थी.

अगस्त महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 46,759 मामले 28 अगस्त को दर्ज किए गए और इस अवधि में सर्वाधिक 648 लोगों की मौत 25 अगस्त को दर्ज की गई थी.

जुलाई महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 48,786 मामले एक जुलाई को सामने आए और एक दिन में मौत के सर्वाधिक 3,998 मामले (महाराष्ट्र द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 21 जुलाई को दर्ज किए गए थे.

जून महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक मामले तीन जून को 1,34,154 आए थे और इस अवधि में मौत के सर्वाधिक 6,148 मामले (बिहार द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 10 जून को सामने आए थे.

अप्रैल महीने में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 3,86,452 नए मामले 30 तरीख को दर्ज किए गए थे, जबकि सबसे अधिक 3,645 लोगों की मौत 29 तारीख को हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)