भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई है और इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5,26,312 है. विश्व में संक्रमण के 57.62 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 63.98 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,408 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,384 रह गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों से यह जानकारी मिली. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 44 और मरीज़ों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,312 हो गई.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,62,48,284 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 63,98,478 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,384 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 604 की कमी आई. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5.05 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.92 फीसदी दर्ज की गई.
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,33,30,442 मरीज़ संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है.
मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 203.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
देश भर में बीमारी के कारण जिन 44 मरीज़ों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के छह-छह, हरियाणा और कर्नाटक से चार-चार, गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश से दो-दो और चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और सिक्किम से एक-एक मरीज़ ने दम तोड़ा है.
देश में अब तक कुल 5,26,312 मरीज़ों की संक्रमण से मौत हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,48,097 मरीज़, केरल से 70,451 मरीज़, कर्नाटक से 40,143 मरीज़, तमिलनाडु से 38,032 मरीज़, दिल्ली से 26,308 मरीज़, उत्तर प्रदेश से 23,565 मरीज़, और पश्चिम बंगाल से 21,352 मरीज़ शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण से जिन लोगों ने दम तोड़ा है उनमें 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को गंभीर बीमारियां थीं.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.
भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.
वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.
इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल 2021 को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल 2021) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई 2021 को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया.
चार मई 2021 के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून 2021 को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे. इसके बाद तकरीबन नौ महीने बाद 26 जनवरी 2022 को कुल मामलों की संख्या चार करोड़ के पार हो गए थे.
वायरस के मामले और मौतें
इस महीने की बात करें तो एक दिन या 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के बीते 29 जुलाई को 20,409, 28 जुलाई को 20,557, 27 जुलाई को 18,313, 26 जुलाई को 14,830, 25 जुलाई को 16,866, 24 जुलाई को 20,279, 23 जुलाई को 21,411, 22 जुलाई को 21,880, 21 जुलाई को 21,566, 20 जुलाई को 20,557, 19 जुलाई को 15,528, 18 जुलाई को 16,935, 17 जुलाई को 20,528, 16 जुलाई को 20,044, 15 जुलाई को 20,038, 14 जुलाई को 20,139, 13 जुलाई को 16,906, 12 जुलाई को 13,615, 11 जुलाई को 16,678, 10 जुलाई को 18,257, नौ जुलाई को 18,840, आठ जुलाई को 18,815, सात जुलाई को 18,930, छह जुलाई को 16,159, पांच जुलाई को 13,086, चार जुलाई को 16,135, तीन जुलाई को 16,103, दो जुलाई को 17,092 और एक जुलाई को 17,070 नए मामले दर्ज किए गए थे.
इस अवधि में बीते 29 जुलाई को 32, 28 जुलाई को 44, 27 जुलाई को 57, 26 जुलाई को 36, 25 जुलाई को 41, 24 जुलाई को 36, 23 जुलाई को 67, 22 जुलाई को 60, 21 जुलाई को 45, 20 जुलाई को 40, 19 जुलाई को 25, 18 जुलाई को 51, 17 जुलाई को 49, 16 जुलाई को 56, 15 जुलाई को 47, 14 जुलाई को 38, 13 जुलाई को 45, 12 जुलाई को 20, 11 जुलाई को 26, 10 जुलाई को 42, नौ जुलाई को 43,आठ जुलाई को 38, सात जुलाई को 35,छह जुलाई को 28, पांच जुलाई को 19, चार जुलाई को 24, तीन जुलाई को 31, दो जुलाई को 29 और एक जुलाई को 23 लोगों की मौत के मामले सामने आए थे.
जून में कोविड-19 संक्रमण की बात करें तो एक दिन या 24 घंटे में बीते 24 जून को सर्वाधिक 17,336 नए मामले दर्ज किए गए थे. और इस दौरान सर्वाधिक 38 लोगों की मौत 23 जून को हुई थी.
मई महीने में एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,805 नए मामले सात मई को दर्ज किए गए थे और इस दौरान सबसे अधिक 65 मौतें 22 मई को दर्ज की गई थीं.
अप्रैल महीने में एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,688 नए मामले 30 अप्रैल को दर्ज किए गए थे और इस दौरान सबसे अधिक 1,399 (असम और केरल में आंकड़ों में संशोधन के बाद) मौतें 26 अप्रैल को दर्ज की गई थीं.
मार्च के महीने में एक दिन या 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 7,554 नए मामले दो मार्च को आए थे और इस दौरान सबसे अधिक 4,100 (महाराष्ट्र और केरल के आंकड़ों में संशोधन के साथ) मौतें 26 मार्च को दर्ज की गई थीं.
फरवरी महीने में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन या 24 घंटे में सर्वाधिक 1,72,433 मामले तीन फरवरी को रिकॉर्ड किए गए और इस अवधि में सबसे अधिक 1,733 लोगों की मौत दो फरवरी को हुई थीं.
इस साल जनवरी महीने की बात करें तो बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 3,89,03,731 मामले 22 जनवरी को दर्ज किए गए थे और इस अवधि सबसे अधिक 959 मौतें 30 जनवरी को हुई थीं.
मई 2021 रहा है सबसे घातक महीना
भारत में अकेले मई 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.
इसके अलावा मई 2021 इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी. इतने मामले और इतनी संख्या में मौतें किसी अन्य महीने में नहीं दर्ज की गई हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.
सात मई 2021 को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई 2021 को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.
रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई 2021 तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई 2021 तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई 2021 को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.
कोविड-19: साल 2021 में किस महीने-कितने केस दर्ज हुए जानने के लिए यहां क्लिक करें.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)