मध्य प्रदेश: सिर मुड़ाकर दलित युवकों को गांव में घुमाया, छह लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज

मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले का मामला. दो महीने पहले हुए एक विवाद के दो महीने बाद समझौते के तहत दलित समुदाय के दो भाइयों का सिर पंचायत ने मुंडवा दिया और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. पुलिस छह लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है.

/
भिंड जिले में पंचायत ने दलित भाइयों का सिर मुंडवा दिया और गांव में घुमाया. (फोटो साभार: एएनआई)

मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले का मामला. दो महीने पहले हुए एक विवाद के दो महीने बाद समझौते के तहत दलित समुदाय के दो भाइयों का सिर पंचायत ने मुंडवा दिया और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. पुलिस छह लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है.

भिंड जिले में पंचायत ने दलित भाइयों का सिर मुंडवा दिया और गांव में घुमाया. (फोटो साभार: एएनआई)

भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दलित परिवार के दो युवकों का कथित तौर पर मुंडन कर जूतों की माला पहनाकर गांव भर में घुमाने की घटना सामने आई है.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, भिंड शहर से 5 किलोमीटर दूर दबोहा गांव में पंचायत ने दलित भाइयों का सिर मुंडवा दिया. दोनों भाइयों के खिलाफ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद सुलह के लिए पंचायत बुलाई गई थी.

करीब दो महीने पहले पीड़ित संतोष और धर्मेंद्र शाक्य का दिलीप शर्मा नामक व्यक्ति से विवाद हो गया था. झड़प में शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने शाक्य भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

इस घटना के बाद से दोनों भाई गांव में नहीं रह रहे थे. उन्हें समौझता करने के लिए बुलाया गया था.

समझौते को लेकर सोमवार (17 अक्टूबर) को पंचायत बुलाई गई थी. जहां पंचायत ने दलित भाइयों को 1.5 लाख रुपये दूसरे पक्ष को देने के लिए कहा. साथ ही मारपीट के बदले दोनों भाइयों को गंजा करा दिया गया. आरोप है कि इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई और पीटते हुए दोनों को गांव में घुमाया गया.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक शाक्य समाज के लोगों ने देहात थाने जाकर घेराव कर दिया. तब से यहां शाक्य और दूसरे समाज के लोगों में तनाव है.

शैलेंद्र सिंह चौहान ने एएनआई को बताया कि कहा जाता है कि दबोहा गांव के रहने वाले तीन लोगों रामवीर शाक्य, संतोष शाक्य और धर्मेंद्र शाक्य का आरोपी दिलीप शर्मा से विवाद था. विवाद के दौरान रामवीर, संतोष और धर्मेंद्र ने दिलीप के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

इस घटना के बाद रामवीर, संतोष और धर्मेंद्र गांव छोड़कर भाग गए और डेढ़ महीने बाद शाक्य समुदाय के हरिराम नाम के एक व्यक्ति ने तीनों की ओर से विवाद को सुलझाने का प्रस्ताव रखा.

इसके बाद सोमवार को गांव में सरपंच मुरारीलाल की अध्यक्षता में एक पंचायत बुलाई गई. समझौते की शर्तां के अनुसार, एक नाई को बुलाया गया और संतोष और धर्मेंद्र के सिर मुंडवाए गए और उनके गले में जूतों की माला पहनाई गई.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों युवकों को छुड़ाया और थाने ले गई, जहां पुलिस अधीक्षक (एसपी) और जिला कलेक्टर ने उनसे पूछताछ की.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, संतोष और धर्मेंद्र की मां ने कहा, ‘गांव के दबंग लोगों ने बेटों के साथ अन्याय किया है. दो महीने पहले दिलीप शर्मा ने संतोष को पीटा था. संतोष ने भी दिलीप के साथ हाथापाई कर दी थी. इसकी शिकायत थाने में हमारी ओर से कराई गई थी, लेकिन हमारी शिकायत दर्ज नहीं हुई.’

उन्होंने कहा, ‘दिलीप शर्मा की ओर से शिकायत दर्ज की गई थी. इस घटना के बाद हमारे सभी बच्चे गांव छोड़ने को मजबूर हो गए. दो महीने से हमारे बच्चे गांव में नहीं आ पा रहे थे. इसी कारण दिलीप से समझौता करने की पहल की गई थी. पंचायत ने मेरे बेटों के साथ अन्याय किया. धर्मेंद्र और संतोष का मुंडन कराया. जूतों से पीटा और गांव में घुमाया.’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 31 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ अत्याचार अधिनियम और एससी/एसटी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने दिलीप शर्मा और उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. साथ ही पीड़ितों के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

अमर उजाला के मुताबिक, पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों – बुधराम शर्मा, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, काजू शर्मा और सुनील श्रीवास कथित नाई जिसने मुंडन किया, पर आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधराम शर्मा और दिलीप को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संजय, चंद्रप्रकाश और काजू शर्मा को भी पकड़ लिया है.