आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को नेल्लोर ज़िले के कंदुकुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग सभास्थल पर पहुंच गए थे और उनमें आगे जाने की आपाधापी होने लगी. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
अमरावती: आंध्रप्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में बुधवार को नहर में गिरने से एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा तब हुआ जब विधानसभा में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू वहां एक एक रोडशो को संबोधित कर रहे थे.
पुलिस के अनुसार, लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंच गए थे और लोगों में आगे जाने की आपाधापी होने लगी. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
पुलिस का कहना है कि स्पष्ट तस्वीर बाद में सामने आएगी. पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के सभा को संबोधित करने के तुरंत बाद यह घटना हुई.
पुलिस के मुताबिक, नायडू के जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचते ही धक्का-मुक्की हुई. लोगों में हाथापाई होने लगी तो कुछ लोग खुद को बचाने के लिए पास की एक जल निकासी नहर में कूद गए. भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए और लोग भी उन पर कूद गए.
द हिंदू की खबर के मुताबिक, घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी और स्थानीय अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है.
गुरुवार को नायडू ने मृतकों के परिवारों से भी मुलाकात की.
Andhra Pradesh | TDP leader N Chandrababu Naidu meets the family members of TDP workers who lost their lives after a scuffle y’day in Nellore district. pic.twitter.com/kvuWwfQMh8
— ANI (@ANI) December 29, 2022
वहीं, एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
Nellore stampede: PM Modi announces Rs 2 lakhs ex-gratia for kin of deceased
Read @ANI Story | https://t.co/RkhRdpdlY7#Nellorestampede #PMModi #2lakhexgratia #TDPworkers #ChandrababuNaidu pic.twitter.com/ofCK4ifcC1
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2022
गौरतलब है कि नायडू और उनकी पार्टी टीडीपी 2024 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की तैयारी में राज्य में जनसभा और रोडशो कर रहे हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)