प्रियंका गांधी ने कहा- इस देश का प्रधानमंत्री कायर है

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में आयोजित ‘संकल्प सत्याग्रह’ में सत्तारूढ़ भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आप शहीद के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफ़र कहते हैं. हमारे परिवार ने इस देश के लिए... इस तिरंगे... इस धरती के लिए खून बहाया है. इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के ख़ून ने सींचा है.

प्रियंका गांधी. (फोटो साभार: ट्विटर/@INCIndia)

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में आयोजित ‘संकल्प सत्याग्रह’ में सत्तारूढ़ भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आप शहीद के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफ़र कहते हैं. हमारे परिवार ने इस देश के लिए… इस तिरंगे… इस धरती के लिए खून बहाया है. इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के ख़ून ने सींचा है.

प्रियंका गांधी. (फोटो साभार: ट्विटर/@INCIndia)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को अपने भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के ‘संकल्प सत्याग्रह’ में शामिल होने के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा पर तीखा हमला किया.

राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजघाट में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह किया.

प्रियंका के साथ पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, पी. चिदंबरम, सलमान खुर्शीद सहित पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी ‘संकल्प सत्याग्रह’ में शामिल हुए.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, ‘एक शहीद प्रधानमंत्री का बेटा, जो राष्ट्रीय एकता के लिए हजारों किलोमीटर पैदल चला, कभी भी देश का अपमान नहीं कर सकता. मेरे परिवार ने ही इस देश के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता का शव तिरंगे झंडे में लपेटा गया था और उनके पीछे मेरा भाई चल रहा था, आप भरी संसद में उस शहीद का अपमान करते हैं. उसकी मां का अपमान करते हैं. उस शहीद के बेटे को आप देशद्रोही और मीर जाफर कहते हैं, आप नेहरू परिवार पर उंगली उठाते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आप उस कश्मीरी परंपरा का अपमान करते हैं जहां एक बेटा अपने पिता के उपनाम का उपयोग करता है. मेरे परिवार ने इस देश के लिए… इस तिरंगे… इस धरती के लिए खून बहाया है. इस धरती में उनका खून है, इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून ने सींचा है.’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आपके मंत्री भरी संसद में मेरी मां का अपमान करते हैं. आपके एक मुख्यमंत्री कहते हैं, राहुल गांधी को पता भी नहीं है कि उनका पिता कौन है? आपके प्रधानमंत्री भरी संसद में खड़े होकर कहते हैं कि आपका परिवार नेहरू नाम इस्तेमाल क्यों नहीं करता. पूरे परिवार का अपमान करते हैं.’

आगे उन्होंने कहा, ‘आप उस कश्मीरी परंपरा का अपमान करते हैं, जिसके तहत पिता के मरने पर एक बेटा पगड़ी पहनता है और परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाता है. लेकिन आप पर कोई मुकदमा नहीं होता. आपको दो साल की कोई सजा नहीं मिलती. आपको जेल की सजा नहीं मिलती. आपको संसद से कोई बाहर नहीं निकलता! आपको कोई मना नहीं करता कि आप सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकते. क्यों?’

उन्होंने कहा, ‘जो सोचते हैं कि हमें अपमानित करके डराएंगे, धमकाएंगे, एजेंसियां लगाकर हमें डराएंगे, वे गलत सोचते हैं. हम और मजबूती से लड़ेंगे. हम इस देश के लोकतंत्र के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. इस लोकतंत्र की नींव कांग्रेस पार्टी के महापुरुषों ने डाली है. कांग्रेस पार्टी ने इस देश की आजादी के लिए लड़ी थी और हम आज भी इस देश की आजादी के लिए ही लड़ रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरा भाई पीएम मोदी के पास गया और उन्हें संसद में गले लगाया और कहा कि उन्हें आपसे कोई नफरत नहीं है. हमारी अलग-अलग विचारधारा हो सकती है, लेकिन हमारे पास नफरत की विचारधारा नहीं है.’

प्रियंका गांधी ने सवाल किया, ‘आप (भाजपा) परिवारवाद की बात करते हैं, मैं पूछना चाहती हूं कि भगवान राम कौन थे. क्या वे परिवारवादी थे, पांडव परिवारवादी सिर्फ इसलिए थे, क्योंकि उन्होंने अपने परिवार के मूल्यों के लिए लड़ाई लड़ी थी? और क्या हमें शर्म आनी चाहिए क्योंकि हमारे परिवार के सदस्यों ने देश के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी?’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘इस देश का प्रधानमंत्री एक कायर है. मुझ पर केस करो, जेल भेजो, लेकिन सच तो यह है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है. अपनी सत्ता के पीछे छिपा है, अहंकारी है. इस देश की एक पुरानी परंपरा है, हिंदू धर्म की एक पुरानी परंपरा है, अहंकारी राजा को जनता जवाब देती है.’

अडानी मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या आप नहीं देख पा रहे हैं कि आपकी सारी संपत्ति लूटी जा रही है? एक व्यक्ति को दिया जा रहा है, मुट्ठी भर उद्योगपतियों को दिया जा रहा है. यह किसका धन है? क्या ये राहुल गांधी की संपत्ति है? ये आपकी संपत्ति है. आपके लिए बनाए गए पीएसयू (सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियां) उन्हें बेचे जा रहे हैं, उन्हें एक के बाद एक दिए जा रहे हैं. आपका रोजगार इन सार्वजनिक उपक्रमों, छोटे व्यवसायों और छोटे व्यापारियों से आता है. कोई बड़ा अडानी आपको नौकरी नहीं दे सकता है, वे केवल आपकी नौकरी छीन लेंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आंखें खोलो, ये पूरी सरकार, मंत्री-सांसद, एक आदमी को बचाने की क्यों कोशिश करते हैं? इस अडानी में ऐसा क्या है, जो आप इसे पूरे देश की दौलत दे रहे हैं? हजारों करोड़ उनकी शेल कंपनियों में हैं, लेकिन आप जांच नहीं कर सकते! ये अडानी है कौन? जिसका नाम आते ही आप सब बौखला जाते हैं!’

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने दुनिया के दो शीर्ष संस्थानों – हार्वर्ड और कैंब्रिज – से मास्टर्स किया है और आपने उसे पप्पू बना दिया. तब आपको पता चला कि ये ‘पप्पू’ यात्रा पर निकला है और पता चला कि ये पप्पू नहीं है… इसके साथ तो लाखों लोग चल रहे हैं. वह ईमानदार है, वह चीजों को समझता है, वह लोगों के पास जा रहा है, उनकी समस्याएं सुन रहा है और लोग उसके साथ चल रहे हैं… वे डर गए. वे इस बात से घबरा गए कि राहुल गांधी ने संसद में जो सवाल उठाया उसका उनके पास जवाब नहीं है.’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ये केवल राहुल गांधी की बात नहीं है. ये देश की बात है. जब हम कहते हैं कि लोकतंत्र को बचाना है तो क्या बचाना चाहते हैं? लोकतंत्र क्या होता है? खुलकर जवाब मांगों, सवाल उठाओ. यही तो लोकतंत्र है! आप किसी से भी पूछ सकते हैं कि इतनी महंगाई क्यों है? बेरोजगारी क्यों है? लेकिन यही हक आपसे छीना जा रहा है. आपको इधर उधर भटकाया जाता है.’

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘इस देश का प्रधानमंत्री एक कायर है. मुझ पर केस करो, जेल भेजो, लेकिन सच तो यह है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है. अपनी सत्ता के पीछे छिपा है, अहंकारी है. इस देश की एक पुरानी परंपरा है, हिंदू धर्म की एक पुरानी परंपरा है, अहंकारी राजा को जनता जवाब देती है.’

मालूम हो कि बीते 23 मार्च को गुजरात में सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी कथित ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ दायर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई थी.

राहुल के खिलाफ भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी द्वारा 13 अप्रैल, 2019 को केस दर्ज कराया गया था. उन्होंने कर्नाटक के कोलार में लोकसभा चुनाव के समय एक रैली में राहुल द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर शिकायत की थी.

राहुल गांधी ने कथित तौर पर रैली के दौरान कहा था, ‘सभी चोर, चाहे वह नीरव मोदी हों, ललित मोदी हों या नरेंद्र मोदी, उनके नाम में मोदी क्यों है.’

दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद 24 मार्च को राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया था कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी को 23 मार्च 2023 से अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq