ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में कम से कम 238 लोगों की मौत और लगभग 900 घायल

ओडिशा के बालासोर ज़िले के बहनागा बाज़ार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम 6:55 बजे ट्रेन दुर्घटना हुई. दो एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में हुए हादसे की जांच एक उच्चस्तरीय समिति करेगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है. (फोटो साभार: एएनआई)

ओडिशा के बालासोर ज़िले के बहनागा बाज़ार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम 6:55 बजे ट्रेन दुर्घटना हुई. दो एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में हुए हादसे की जांच एक उच्चस्तरीय समिति करेगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है. (फोटो साभार: एएनआई)

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुई तीन ट्रेनों की भयानक टक्कर में कम से कम 238 लोग की मौत हो गई और लगभग 900 लोगों के घायल होने की सूचना है.

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि 20 से अधिक वर्षों में यह देश की सबसे घातक रेल दुर्घटना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा.

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना में विश्वेश्वरैया (बेंगलुरु)-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12864), शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12841) और एक मालगाड़ी शामिल थीं. हादसा जिले के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम 6:55 बजे हुआ.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोमंडल एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के दो, सेकंड क्लास स्लीपर श्रेणी (एस1 से एस5) के पांच और वातानुकूलित श्रेणी (बी4, बी5) के दो डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बों में से लगभग 10 टक्कर में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे अधिकतम लोग हताहत हुए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के दो सामान्य डिब्बे भी पलट गए.

शवों को बहनागा के एक स्कूल में लाया जा रहा है, क्योंकि जिला प्रशासन उनके संरक्षण के लिए बालासोर औद्योगिक पार्क में एक अस्थायी मुर्दाघर तैयार करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है.

हालांकि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ज्यादातर मृतक वे हैं, जो आजीविका की तलाश में चेन्नई और आसपास के अन्य शहरों में जा रहे थे. हावड़ा जाने वाली ट्रेन में मृतक मजदूर माने जा रहे हैं, जो घर लौट रहे थे.

इस बीच, सैकड़ों स्वयंसेवक घायलों की खातिर रक्तदान करने के लिए बालासोर अस्पताल में ब्लड बैंक के बाहर कतार में खड़े देखे गए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बालासोर में रात भर में 500 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया था. मुख्य सचिव पीके जेना ने कहा कि वर्तमान में लगभग 900 यूनिट रक्त स्टॉक में है.

हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है और आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप ने एनडीटीवी को बताया कि एनडीआरएफ की तीन इकाइयां, ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स की 4 इकाइयां, 15 से अधिक अग्निशमन दल, 30 डॉक्टर, 200 पुलिसकर्मी और 60 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है.

एनडीआरएफ के आईजी ऑपरेशन नरेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा, ‘राहत और बचाव अभियान जारी है. अब तक ओडिशा सरकार ने 238 मृतकों और 900 से अधिक के घायल होने की घोषणा की है. एनडीआरएफ की नौ टीमें वहां हैं. इनमें से सात ओडिशा से और दो पश्चिम बंगाल से है. लगभग सभी जीवित पीड़ितों को अस्पताल भेज दिया गया है, इसलिए नौ टीमें पर्याप्त हैं.’

उन्होंने कहा कि हादसे में 17 कोच पटरी से उतरने के बाद गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुखद ट्रेन दुर्घटना है. मुझे स्थानीय टीमों, लोगों और अन्य को धन्यवाद देना है, जिन्होंने घायलों को मलबे से बचाने के लिए रात भर काम किया है. रेलवे सुरक्षा को हमेशा पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए. घायल लोगों को बालासोर और कटक के अस्पतालों में ले जाया गया है, ताकि वे जल्द से जल्द ठीक हो सकें.’

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन पर हुए हादसे के कारण अब तक लंबी दूरी की 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

वहीं एएनआई से बातचीत में सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने कहा, ‘अब तक 100 से अधिक लोगों ने अनुग्रह राशि का दावा किया है. इसके लिए तीन स्थानों – बालासोर, सोरो और बहनागा बाजार में काउंटर स्थापित किए गए हैं. अब तक 48 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 39 का मार्ग बदला गया है और 10 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज (शनिवार) सुबह दुर्घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता बचाव कार्य और घायलों को चिकित्सा सहायता देना है. हम विस्तृत जांच के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी. एक स्वतंत्र जांच की जाएगी.’

वैष्णव ने हादसे में मरने वालों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की.

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे. पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि वह मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से स्थिति की लगातार निगरानी कर रही हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गई हैं. वह वहां स्थिति का जायजा लेंगी और घायलों से मिलेंगी.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq