हरियाणा में अपने दम पर और लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के हिस्से के रूप में लड़ेगी आप: केजरीवाल

हरियाणा के जिंद में आम आदमी पार्टी की एक जनसभा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता ने अन्य सभी पार्टियों को परखा है और इन पार्टियों ने केवल अपना ख़जाना भरा है. हरियाणा एक ‘बड़े बदलाव’ की तलाश में है, क्योंकि राज्य के लोग सभी पार्टियों से ‘तंग’ आ चुके हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फोटो साभार: फेसबुक)

हरियाणा के जिंद में आम आदमी पार्टी की एक जनसभा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता ने अन्य सभी पार्टियों को परखा है और इन पार्टियों ने केवल अपना ख़जाना भरा है. हरियाणा एक ‘बड़े बदलाव’ की तलाश में है, क्योंकि राज्य के लोग सभी पार्टियों से ‘तंग’ आ चुके हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (28 जनवरी) को कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन लोकसभा चुनाव विपक्ष के ‘इंडिया गठबंधन’ के हिस्से के रूप में लड़ा जाएगा.

लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं, जबकि हरियाणा के विधानसभा चुनाव आम चुनाव के कुछ महीने बाद इस साल के अंत में होंगे.

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने हरियाणा के जिंद में अपनी पार्टी की ‘बदलाव जनसभा’ में कहा, ‘आज लोगों को केवल एक ही पार्टी पर भरोसा है, जो कि आम आदमी पार्टी है. एक तरफ उन्हें पंजाब दिखता है और दूसरी तरफ दिल्ली में हमारी सरकार. आज हरियाणा एक बड़ा बदलाव चाह रहा है. दिल्ली और पंजाब में लोगों ने पहले यह बड़ा बदलाव किया और अब वहां लोग खुश हैं.’

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के हिस्से के रूप में लड़ा जाएगा.

इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.

केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा एक ‘बड़े बदलाव’ की तलाश में है, क्योंकि राज्य के लोग उन सभी पार्टियों से ‘तंग’ आ चुके हैं, जिन्होंने यहां शासन किया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि जनता ने अन्य सभी पार्टियों को परखा है और इन पार्टियों ने केवल अपना खजाना भरा है. उन्होंने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही लोगों को चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति और अन्य सुविधाएं प्रदान कर सकती है जैसा कि उसने दिल्ली और पंजाब में किया है.

केजरीवाल ने कहा, ‘क्या कांग्रेस, भाजपा और जेजेपी ऐसा कर सकते हैं? वे नहीं कर सकते. केवल आम आदमी पार्टी ही ऐसा कर सकती है.’

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सत्ता में है और इसकी सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में है.

भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उस पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने का आरोप लगाया और कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते.

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ‘उन्होंने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी’. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मेरे पीछे आयकर विभाग, सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस को छोड़ दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं जेल जाने से नहीं डरता. मैं हरियाणा का हूं और मैं उनसे कहना चाहता हूं कि किसी ‘हरियाणावाले’ को डराने की कोशिश मत कीजिए. मैं हरियाणा का बेटा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी केजरीवाल हैं.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि केजरीवाल ‘कट्टर ईमानदार’ और ‘कट्टर देशभक्त’ हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भगवान राम और भगवान हनुमान का अनुयायी हूं. रामराज्य से प्रेरणा लेकर हम दिल्ली और पंजाब में अपना प्रशासन चला रहे हैं. हम यहां सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए हैं.’

bandarqq pkv games dominoqq