नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने मंगलवार (6 जनवरी) को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तंज कसते हुए कहा कि वे इतिहास का ‘रीमिक्स’ बना रही हैं. उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई जब इसी दिन विधानसभा में अपने भाषण के दौरान रेखा गुप्ता ने कथित तौर पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का उल्लेख करते हुए कुछ गलत तथ्य बोले.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के दौरान रेखा गुप्ता ने कहा कि भगत सिंह और उनके साथियों ने ‘बहरी कांग्रेस सरकार’ के खिलाफ बम फेंका था – जबकि वे उस समय भारत में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे.
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री से यह टिप्पणी अनजाने में निकल गई. इसके बाद आप विधायक संजीव झा ने इसे ‘इतिहास का अपडेटेड संस्करण’ करार दिया.
झा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘आज दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने इतिहास का एक नया ‘अपडेटेड’ संस्करण पेश किया है. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ने वाले शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अब कांग्रेस सरकार के खिलाफ बम फेंकने वाला बताया जा रहा है.’
बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने आगे कहा कि अब इतिहास ‘रीमिक्स मोड’ में चल रहा है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘अगली बार शायद यह भी सुनने को मिल जाए कि चंद्रगुप्त मौर्य ने गांधीजी के निर्देश पर अपने साम्राज्य का विस्तार किया था.’
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने ‘देश को शर्मसार कर दिया.’
Big Big Breaking ‼️
CM Rekha Gupta embarrasses India
रेखा गुप्ता जी को यह भी नहीं पता कि शहीद भगत सिंह आज़ादी से पहले के समय के क्रांतिकारी थे ।
उन्हें लगता है कि आज़ादी के बाद कांग्रेस के विरोध में उन्होंने बम्ब फेंका ।
स्कूल के बच्चे भी जानते हैं कि शहीद भगत सिंह ने 1929… pic.twitter.com/HkuI8L8BF3
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 6, 2026
उन्होंने कहा, ‘यह बात तो स्कूली बच्चों को भी पता है कि शहीद भगत सिंह ने 1929 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए केंद्रीय विधानसभा में बम फेंका था.’
रेखा गुप्ता ने क्या कहा
मंगलवार को बजट सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के इतिहास का उल्लेख किया. उन्होंने महाभारत के संदर्भ से शुरुआत की, पृथ्वीराज चौहान जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों का जिक्र किया और फिर 1929 में भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त द्वारा केंद्रीय विधानसभा में किए गए बम विस्फोट की बात कही.
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की क्रांति को सुना है, जब उन्होंने बहरी कांग्रेस सरकार के खिलाफ बम फेंका था.’
यह बयान विधानसभा की आधिकारिक वेबकास्ट के लगभग 1 घंटे 45 मिनट के समय पर दर्ज है.
आप की ओर से किए गए इन तंजों और टिप्पणियों पर न तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और न ही दिल्ली सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है.
आप विधायकों की ‘नो एंट्री’!
इस बीच, आम आदमी पार्टी ने बुधवार (7 दिसंबर) को आरोप लगाया कि विधायक संजीव झा, कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह को दिल्ली विधानसभा परिसर में घुसने से रोक दिया गया है.
आप विधायक संजीव झा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने कहा कि भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत नही बल्कि बहरी कांग्रेस सरकार के खिलाफ बम फोड़ा था. भगत सिंह वही क्रांतिकारी थे जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ दिल्ली की सेंट्रल असेम्बली में बम फोड़ा, और उनके ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज दिल्ली पुलिस हम चुने हुए विधायकों को सदन तक जाने से रोक रही है. ये लोग अंग्रेजों के पिट्ठू, जो लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं? हम सिर्फ सवाल कर रहे हैं, शहीद भगत सिंह का अपमान करने वालों माफी मांगो!’
वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा सरकार में तानाशाही की हदें पार हो चुकी हैं.
पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, ‘ रेखा गुप्ता सरकार के फ़र्ज़ीवाड़े के ख़िलाफ़ मजबूती से आवाज़ उठाने की वजह से भाजपा की दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायकों को विधानसभा के प्रांगण तक में नहीं जाने दे रही है. उन्हें सड़क पर ही रोक दिया जा रहा है.’
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, तीनों आप विधायकों को सोमवार को स्पीकर ने दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाकी तीन दिनों के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना के भाषण में बाधा डालने के आरोप में निलंबित कर दिया था.
