ब्राज़ील: पूर्व राष्ट्रपति समर्थक राष्ट्रपति भवन, संसद और सुप्रीम कोर्ट में घुसे, उत्पात मचाया

ब्राज़ील के नए राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा ने बीते सप्ताह कार्यभार संभाला था, इसके हफ्ते भर बाद ही रविवार को पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो के समर्थकों ने बड़ी तादाद में राष्ट्रपति भवन, संसद और सुप्रीम कोर्ट पर धावा बोलकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. गौरतलब है कि बोल्सनारो चुनाव में अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर चुके हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले आए और एक व्यक्ति की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,46,80,094 केस दर्ज किए गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 5,30,721 हो गया है. विश्व में संक्रमण के 66.42 करोड़ से अधिक मामले रिकॉर्ड किए गए हैं और अब तब 67.06 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है.

पूर्व नौकरशाहों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा- नफ़रत फैलाने के लिए प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई करें

कॉन्स्टिट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप के बैनर तले सौ से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे खुले ख़त में कहा है कि भाजपा सांसद उनकी भड़काऊ भाषा और लगातार नफ़रत फैलाने वाले कृत्यों के चलते संसद सदस्य होने का नैतिक अधिकार खो चुकी हैं.

उत्तराखंड: आपदा के कगार पर जोशीमठ; निर्माण परियोजनाओं से घरों में दरारें पड़ीं, लोगों में आक्रोश

उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में एनटीपीसी जैसी बड़ी निर्माण परियोजनाओं के कारण इमारतों में दरारें पड़ने संबंधी चेतावनियों की अनदेखी करने को लेकर स्थानीय लोगों में सरकार के ख़िलाफ़ भारी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि नवंबर 2021 में ही ज़मीन धंसने को लेकर प्रशासन को आगाह किया गया था, लेकिन इसके समाधान के लिए सरकार द्वारा एक साल से अधिक समय तक कोई क़दम नहीं उठाया गया.

मुंबई में चर्च के क़ब्रिस्तान में तोड़फोड़, केस दर्ज

मुंबई के उपनगरीय माहिम स्थित सेंट माइकल चर्च ने एक बयान में कहा है कि परिसर में क़ब्रिस्तान के लगभग 18 क्रॉस टूटे हुए मिले हैं. पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में एफ़आईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अपराधी के ख़िलाफ़ उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ग्राहक को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं: आरबीआई

रिज़र्व बैंक ने कहा है कि अगर खाताधारकों ने वैध दस्तावेज़ जमा करवा दिए हैं और उनके पते में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो केवाईसी अपडेट के लिए उन्हें बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं है. इससे पहले आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि बैंकों को केवाईसी अपडेट के लिए ग्राहकों पर बैंक आने का दबाव नहीं बनाना चाहिए. 

मध्य प्रदेश: चीनी मांझा बेचने के आरोप में दो लोगों के घर बुलडोज़र से तोड़े गए

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर का मामला. जिन लोगों के घर तोड़े गए उनकी पहचान मोहम्मद इक़बाल और हितेश भोजवानी के रूप में हुई है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कारोबार में शामिल अन्य लोगों को चेतावनी दी है कि उनके ख़िलाफ़ राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

सीएए के नियम तय करने के लिए गृह मंत्रालय ने फिर समय विस्तार मांगा

विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रावधान तैयार करने के लिए गृह मंत्रालय ने सातवीं बार समय विस्तार मांगा है. अधिकारियों के अनुसार, मंत्रालय को राज्यसभा से अगले छह महीनों के लिए मंज़ूरी मिल गई. हालांकि लोकसभा से अनुमति मिलना शेष है.

बिहार में जाति आधारित जनगणना शुरू; नीतीश ने कहा- केंद्र इसके लिए तैयार नहीं, राज्य करवा रहा है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक परिवार की आर्थिक स्थिति के साथ-साथ केवल जातियों को सूचीबद्ध किया जाएगा, उप-जातियों को नहीं. बिहार की राजनीति में जाति-आधारित जनगणना एक प्रमुख मुद्दा रहा है. नीतीश की पार्टी जदयू और महागठबंधन के सभी घटक लंबे समय से मांग कर रहे थे कि यह जल्द से जल्द किया जाए.

‘जबरन वसूली’ संबंधी कथित ऑडियो सामने आने के महीनों बाद पंजाब के मंत्री ने इस्तीफ़ा दिया

पंजाब के मंत्री रहे फौजा सिंह सरारी और उनके पूर्व सहयोगी के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सितंबर 2022 में सामने आया था. क्लिप में वह ‘धन की वसूली’ के लिए कुछ ठेकेदारों को ‘फंसाने’ के तौर तरीकों पर कथित रूप से चर्चा करते सुनाई देते हैं.

कर्नाटक: कथित तौर पर हिंदू लड़की से बात करने के चलते मुस्लिम युवक को निर्वस्त्र कर पीटा

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले के सुब्रमण्य का मामला. पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं. एक अज्ञात हमलावरों के ख़िलाफ़ युवक की हत्या के प्रयास के आरोप और दूसरा मुस्लिम युवक के ख़िलाफ़ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप से संबंधित है.

बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 163 नए मामले और किसी की मौत नहीं

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,79,924 हो गई है और 5,30,720 लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के कुल 66.39 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और अब तब 67.06 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से कहा, बायकॉट बॉलीवुड अभियान रोकने के लिए पीएम मोदी से बात करें

बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार को लेकर अभिनेता सुनील शेट्टी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि हैशटैग बायकॉट बॉलीवुड चलन को कैसे ख़त्म किया जा सकता है, इस दिशा में प्रयास करने चाहिए. हम दिन भर ड्रग्स नहीं लेते, हम दिन भर ग़लत काम नहीं करते. प्रधानमंत्री से अगर आप इस बारे में कहें तो बहुत फ़र्क़ पड़ सकता है.

दिसंबर में 232.10 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड बिके, 83 फीसदी दिल्ली में भुनाए गए: आरटीआई

भारतीय स्टेट बैंक से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी बताती है कि 5 से 12 दिसंबर 2022 तक संपन्न हुई चुनावी बॉन्ड बिक्री की 24वीं किस्त में 260 चुनावी बॉन्ड की कुल बिक्री में से 114 करोड़ रुपये के बॉन्ड अकेले मुंबई में बेचे गए थे. 2018 में चुनावी बॉन्ड योजना की शुरुआत से लेकर 24वीं किस्त तक एसबीआई ने 11,699.83 करोड़ रुपये के कुल 20,734 चुनावी बॉन्ड बेचे हैं.

कॉलेजियम की ओर से दोबारा भेजे गए नामों को सरकार वापस भेज रही है, यह चिंता का विषय: अदालत

शीर्ष अदालत ने कहा कि जब कोई सिफारिश की जाती है, तो सरकार के अपने विचार हो सकते हैं, लेकिन उस पर अपनी टिप्पणी अंकित करके वापस भेजे बिना उसे रोके नहीं रखा जा सकता है. अदालत उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित नामों को मंजूरी देने में केंद्र की ओर से की जा रही कथित देरी से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रही थी.