मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि 18 जनवरी 2013 के बाद सार्वजनिक उपयोगिता वाले स्थानों पर स्थापित की गई प्रतिमाएं हटाई जाएं और भविष्य में सड़कों एवं सार्वजनिक महत्व की भूमि पर कोई प्रतिमाएं न लगाई जाएं.
मामला खरगौन ज़िले का है, जहां एक मार्च को महाशिवरात्रि पर एक दलित छात्रा को शिव मंदिर में पूजा करने से कथित तौर पर रोके जाने को लेकर एक पुजारी और दो महिलाओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामले के तूल पकड़ने पर यह कार्रवाई की गई है.
चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली पीठ ने पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के ख़िलाफ़ लंबित मामलों में विधानसभा चुनाव तक उनकी गिरफ़्तारी या मामले दर्ज करने पर रोक लगाने के पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा हैरान करने वाला आदेश नहीं देखा.
रूस-यूक्रेन संकट के कारण आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने से घरेलू इस्पात विनिर्माताओं ने हॉट रोल्ड कॉयल और टीएमटी सरिये के दाम पांच हजार रुपये प्रति टन तक बढ़ा दिए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इस्पात की दामों में कुछ हफ्ते पहले की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत वृद्धि हुई है. वहीं, कोकिंग कोल की क़ीमत 500 डॉलर प्रति पर पहुंच गई है.
वी-डेम (वेराइटीज ऑफ डेमोक्रेसी) संस्थान की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत विश्व के उन शीर्ष दस देशों में शुमार है जहां निरंकुश राज्यसत्ता का शासन है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के जीतने के बाद से भारत में लोकतंत्र के स्तर में गिरावट आई है. पिछले साल की रिपोर्ट में भी भारत को 'चुनावी तानाशाही' वाले देश के रूप में वर्गीकृत किया गया था.
मेरठ ज़िले के कंकरखेड़ा में कथित तौर पर विवादित ज़मीन पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद भाजपा और हिंदू संगठन के कुछ नेताओं के ख़िलाफ़ धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
घटना भागलपुर ज़िले की है, जहां काजबलीचक इलाके के एक मकान में यह विस्फोट हुआ, जहां अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था. विस्फोट के प्रभाव से मकान के अलावा आसपास की दो इमारतें भी मलबे में तब्दील हो गईं. स्थानीय थाना प्रभारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,29,57,477 मामले दर्ज किए गए हैं और 5,14,878 लोग इसके चलते जान गंवा चुके हैं. वहीं, विश्व में संक्रमण के मामले 44.37 करोड़ से अधिक हो चुके हैं और 59.89 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
52 वर्षीय शेन वॉर्न के प्रबंधन ने एक बयान जारी करके कहा है कि उनकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना हो सकता है. 15 सालों के अपने करिअर में वॉर्न ने टेस्ट और एकदिवसीय में मिलाकर कुल 1001 विकेट अपने नाम किए थे. एक हज़ार अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले वे दूसरे गेंदबाज़ थे.
यूक्रेन के सरकारी परमाणु नियामक ने बताया कि एनेर्होदार शहर में स्थित जपोरिजिया संयंत्र पर रूसी हमले के बाद विकिरण के स्तर में अब तक कोई बदलाव नहीं आया है. इस बीच रूस के साथ वार्ता कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने कहा कि दोनों पक्ष नागरिकों को निकालने तथा मानवीय मदद देने के लिए सुरक्षित गलियारे बनाने के अस्थायी समझौते पर पहुंच गए हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन के शव को भारत लाने के सवाल पर हुबली धारवाड़ पश्चिम से भाजपा विधायक अरविंद बेल्लाड का कहना है कि ऐसी स्थिति में जब जीवित लोगों को लाना मुश्किल साबित हो रहा है तब शव लाना और भी मुश्किल होगा, क्योंकि यह अधिक जगह घेरेगा. इतनी जगह में 10 से 12 लोगों को लाया जा सकता है.
आम सहमति वापस लेने का अर्थ है कि सीबीआई मेघालय में अब किसी भी मामले की जांच राज्य सरकार की अनुमति के बिना नहीं कर पाएगी. विपक्ष द्वारा शासित राज्यों का आरोप है कि सीबीआई केंद्र की कठपुतली बन गई है. हालांकि मेघालय में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग सरकार होने के बावजूद ऐसा फैसला लिया गया है. फैसले के पीछे मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के भाई पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को वजह बताया जा रहा है.
समाज कल्याण और अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय ओवरसीज़ छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति/ जनजाति और भूमिहीन कृषि श्रमिक परिवारों से आने वाले छात्रों को उच्च-रैंकिंग वाले विदेशी विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. इस साल बिना हितधारकों से चर्चा किए योजना से मानविकी व समाज विज्ञान विषयों को हटा दिया गया है.
गैर सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन’ द्वारा पिछले साल फरवरी में दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार और तेलंगाना की शहरी झुग्गियों में किए गए सर्वेक्षण अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान 67 प्रतिशत लड़कियां ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल नहीं हुईं. अध्ययन में यह भी पाया गया है कि 10 से 18 वर्ष के बीच की 68 प्रतिशत लड़कियों ने इन राज्यों में स्वास्थ्य और पोषण सुविधाएं पाने में चुनौतियों का सामना किया.
लोकपाल ने सूचना का अधिकार के तहत पूछे गए सवाल पर बताया है, वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 4,244 शिकायतें ऑनलाइन या ऑफलाइन और ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुई हैं, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 80 प्रतिशत अधिक है. वहीं, 2020-21 के दौरान ऑनलाइन या ऑफलाइन और ई-मेल के माध्यम से कुल 2,355 शिकायतें प्राप्त हुई थीं.