कोरोना वायरस: सिर्फ़ पांच दिन में ही संक्रमण के मामले पांच से छह लाख के पार हुए

कोरोना वायरस: सिर्फ़ पांच दिन में ही संक्रमण के मामले पांच से छह लाख के पार हुए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 604,641 हो गई है, जबकि 17,834 जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10.7 करोड़ से ज़्यादा हो गई है और मरने वालों की संख्या 5.16 लाख से अधिक है. महामारी से दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील में मरने वालों की संख्या 60 हज़ार के पार हो गई है.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 604,641 हो गई है, जबकि 17,834 जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10.7 करोड़ से ज़्यादा हो गई है और मरने वालों की संख्या 5.16 लाख से अधिक है. महामारी से दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील में मरने वालों की संख्या 60 हज़ार के पार हो गई है.

New Delhi: A view of a newly created COVID-19 care facility with over 10,000 beds at Radha Soami Beas, in New Delhi, Saturday, June 27, 2020. A team of over 1,000 doctors, nurses and paramedic staff of the ITBP and other paramilitary forces have been earmarked to work at the facility. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI27-06-2020 000266B)
नई दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की देखरेख के लिए तैयार किया गया कोविड सेंटर. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को छह लाख के पार चली गई है.

महज पांच दिन पहले 27 जून को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या पांच लाख के पार (508,953) हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों से ये स्पष्ट हुआ है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे थे जबकि महज 44 दिनों में मामले छह लाख के पार चले गए.

एक जून से लेकर अब तक कोविड-19 के मामले 414,106 तक बढ़े हैं.

मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 604,641 हो गई जबकि 24 घंटे में 434 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो एक जुलाई को इनकी संख्या 18,653 थी. 30 जून को 18,522 मामले, 29 जून  को 19,459 मामले और 28 जून को संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में दर्ज अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की की संख्या पहली बार 18 हजार का आंकड़ा पार 18,552 हो गई थी. 26 जून को नए मामलों की संख्या पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर 17,296 हुई थी. 25 जून को पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार करते हुए नए मामलों की संख्या 16,922 दर्ज की गई थी.

इसी तरह बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, जो उस दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था.

बीते 23 जून को 14,933, 22 जून को 14,821 और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था. 20 जून को इनकी संख्या रिकॉर्ड 14,516 थी. 19 जून को रिकॉर्ड 13,586 थी. बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 20 जून के बाद से यह लगातार 13वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 27 जून से लगातार छठा दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 18,000 से अधिक रहे हैं.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते एक जुलाई को 507 लोगों की मौत हुई थी, ये एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. बीते 30 जून को 418 लोगों की मौत, 29 जून 380 लोगों की मौत, 28 जून को 410, 27 जून को 384, बीते 26 जून को 407, 25 जून को 418 लोगों और 24 जून को 465 लोगों की मौत हुई थी.

इसके अलावा 23 जून को 312 लोगों और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी. इससे पहले 12 जून को ऐसा पहली बार हुआ था जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के करीब यानी 396 हो गई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार 22वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

बहरहाल स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 359,859 हो गई है, जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. देश में अब भी 226,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

एक अधिकारी ने बताया, ‘अब तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.’

संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

आईसीएमआर के अनुसार, कोविड-19 के लिए नमूनों की जांच की संख्या बृहस्पतिवार को नौ लाख के आंकड़े के पार चली गई.

इस सर्वोच्च स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था ने बताया कि एक जुलाई तक कुल 9,056,173 नमूनों की जांच गई थी, जबकि बुधवार को 229,588 नमूनों की जांच की गई.

बृहस्पतिवार को बीते 24 घंटों में हुई 434 लोगों की मौत में से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21 लोग शामिल हैं.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 15 लोगों की मौत, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात, आंध्र प्रदेश में छह, पंजाब में पांच, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन और चंडीगढ़ तथा गोवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इस संक्रामक रोग से अब तक कुल 17,834 लोगों ने दम तोड़ा है. इनमें से सबसे अधिक 8,053 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 2,803, गुजरात में 1,867, तमिलनाडु में 1,264, उत्तर प्रदेश में 718, पश्चिम बंगाल में 683, मध्य प्रदेश में 581, राजस्थान में 421 और तेलंगाना में 267 लोगों ने जान गंवाई.

कर्नाटक में कोविड-19 से 253, हरियाणा में 240, आंध्र प्रदेश में 193, पंजाब में 149, जम्मू कश्मीर में 105, बिहार में 70, उत्तराखंड में 41, ओडिशा में 25 और केरल में 24 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 14, असम और पुदुचेरी में 12-12, हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में छह, गोवा में चार और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

उसने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत किसी न किसी अन्य बीमारी से भी ग्रस्त थे.

मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 180,298 मामले सामने आए. इसके बाद तमिलनाडु में 94,049, दिल्ली में 89,802, गुजरात में 33,232, उत्तराखंड में 24,056, पश्चिम बंगाल में 19,170 और राजस्थान में 18,312 मामले सामने आए.

तेलंगाना में कोविड-19 के मामले बढ़कर 17,357, कर्नाटक में 16,514, आंध्र प्रदेश में 15,252, हरियाणा में 14,941 और मध्य प्रदेश में 13,861 हो गए.

बिहार में 10,249, असम में 8,582, जम्मू कश्मीर में 7,695, ओडिशा में 7,316, पंजाब में 5,668 और केरल में 4,593 मामले पाए गए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,947, छत्तीसगढ़ में 2,940, झारखंड में 2,521, त्रिपुरा में 1,396, गोवा में 1,387, मणिपुर में 1,260, लद्दाख में 990 और हिमाचल प्रदेश में 979 मामले सामने आए हैं.

पुदुचेरी में 714, नगालैंड में 459, चंडीगढ़ में 446 तथा दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 215 मामले हैं.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 195, मिजोरम में 160, सिक्किम में 101, अंडमान और निकोबार द्वीप में 100 जबकि मेघालय में 52 मामले सामने आए.

मंत्रालय ने बताया, ‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’

विश्व में 5.16 लाख से अधिक की मौत और संक्रमण के 10.7 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 516,726 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,716,063 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,686,587 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 128,062 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,448,753 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 60,632 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 660,231 हो गए थे और यहां अब तक 9,668 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 314,922 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 43,991 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 249,659 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,364 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 240,760 मामले आए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 34,788 हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)