कोरोना वायरस से ​तीसरा प्रभावित देश बना भारत, लगातार दूसरे दिन 24 हज़ार से अधिक नए मामले दर्ज

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 697,413 हो गए है, जबकि 19,693 लोग जान गंवा चुके हैं. संक्रमण के मामलों में भारत ने रविवार रात रूस को पीछे छोड़ दिया. यह लगातार चौथा दिन है, जब देश में संक्रमण के नए मामले 20 हज़ार और लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण के नए मामले लगातार दूसरे से 24 हज़ार से अधिक रहे हैं.

//
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 697,413 हो गए है, जबकि 19,693 लोग जान गंवा चुके हैं. संक्रमण के मामलों में भारत ने रविवार रात रूस को पीछे छोड़ दिया. यह लगातार चौथा दिन है, जब देश में संक्रमण के नए मामले 20 हज़ार और लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण के नए मामले लगातार दूसरे से 24 हज़ार से अधिक रहे हैं.

Guwahati: A worker sprays disinfectant on the bags of the patients as they arrive at a makeshift COVID-19 hospital, at Khanapara Veterinary Ground in Guwahati, Thursday, July 2, 2020. (PTI Photo) (PTI02-07-2020 000154B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: रूस को पीछे करते हुए भारत विश्व में कोरोना वायरस से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. विश्व में सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है और दूसरे नंबर पर ब्राजील है.

इस बीच सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 24,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले सात लाख के पास (697,413) पहुंच गए.

इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान 425 और संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज लगातार चौथा दिन है, जब देश में कोरोना संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो पांच जुलाई को इनकी संख्या रिकॉर्ड 24,850 थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. चार जुलाई को 22,771, तीन जुलाई को 20,903, दो जुलाई को 19,148, एक जुलाई को 18,653, 30 जून को 18,522, 29 जून को 19,459 थी और 28 जून को 19,906 नए मामले सामने आए थे.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 18 हजार का आंकड़ा पार कर 18,552 हो गई थी. 26 जून को नए मामलों की संख्या पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर 17,296 हुई थी. 25 जून को पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार करते हुए नए मामलों की संख्या 16,922 दर्ज की गई थी.

बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, 23 जून को 14,933, 22 जून को 14,821 और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था. 20 जून को इनकी संख्या 14,516, 19 जून को 13,586 थी और 18 जून को 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 20 जून के बाद से यह लगातार 17वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 27 जून से लगातार 10वां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 18,000 से अधिक रहे हैं.

रूस को पीछे करते हुए अमेरिका और ब्राजील के बाद अब भारत इस वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का तीसरा देश है. मृतक संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

बीते 30 जून को 418, 29 जून को 380, 28 जून को 410, 27 जून को 384, 26 जून को 407, 25 जून को 418 और 24 जून को 465 लोगों की मौत हुई थी.

इसके अलावा 23 जून को 312 और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 26वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 के 424,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश ये बाहर चला गया है. वहीं देश में 253,287 लोगों का इलाज जारी है.

मंत्रालय ने कहा, ‘अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60.85 प्रतिशत है.’

कुल पुष्ट मामलों में भारत में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, पांच जुलाई तक कुल 996,966 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 1,80,596 लोगों की जांच रविवार को ही की गई.

सोमवार को पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से हुई 425 मौत में से 151 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई.

इसके साथ ही दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 60, कर्नाटक में 37, पश्चिम बंगाल में 21, गुजरात में 18, आंध्र प्रदेश में 14, उत्तर प्रदेश में 12, मध्य प्रदेश में दस, राजस्थान में नौ, तेलंगाना में सात, बिहार में छह, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में पांच-पांच, पंजाब, झारखंड और ओडिशा में दो-दो और गोवा में एक मरीज की मौत हुई.

अब तक कोविड-19 से हुई कुल 19,693 मौत में से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 8,822 मरीजों की मौत हुई.

दिल्ली में अब तक कोविड-19 के 3,067 मरीजों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में 1,943, तमिलनाडु में 1,510, उत्तर प्रदेश में 785, पश्चिम बंगाल में 757, मध्य प्रदेश में 608, राजस्थान में 456 और कर्नाटक में 372 मरीजों की मौत हो चुकी है.

तेलंगाना में कोविड-19 से 295, हरियाणा में 265, आंध्र प्रदेश में 232, पंजाब में 164, जम्मू कश्मीर में 132, बिहार में 95, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 36 और केरल में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार झारखंड में इस महामारी से 19 मरीजों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ और असम में 14-14, पुदुचेरी में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, गोवा में सात, चंडीगढ़ में छह और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार 70 प्रतिशत मृतकों में अन्य बीमारियां भी थीं.

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 206,619 मामले सामने आ चुके हैं.

इसके साथ ही तमिलनाडु में 111,151, दिल्ली में 99,444, गुजरात में 36,037, उत्तर प्रदेश में 27,707, तेलंगाना में 23,902 और कर्नाटक में 23,474 मामले सामने आ चुके हैं.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 22,126 हो चुकी है.

राजस्थान में अब तक संक्रमण के 20,164, आंध्र प्रदेश में 18,697, हरियाणा में 17,005 और मध्य प्रदेश में 14,930 मामले सामने आ चुके हैं.

बिहार में 11,876, असम में 11,388, ओडिशा में 9,070 और जम्मू कश्मीर में 8,429 मामले सामने आ चुके हैं.

पंजाब में 6,283 और केरल में 5,429 मामले सामने आ चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में 3,207, उत्तराखंड में 3,124, झारखंड में 2,781, गोवा में 1,761, त्रिपुरा में 1,568, मणिपुर में 1,366, हिमाचल प्रदेश में 1,063 और लद्दाख में 1005 मामले सामने आ चुके हैं.

पुदुचेरी में अब तक कोविड-19 के 802, नगालैंड में 590, चंडीगढ़ में 466 और दादरा एवं नगर हवेली और दमन और दीव में कुल मिलाकर 271 मामले सामने आ चुके हैं.

अरुणाचल प्रदेश में 269, मिजोरम में 186, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 125, सिक्किम में 123 और मेघालय में 62 मामले सामने आ चुके हैं.

विश्व में 5.34 लाख से अधिक की मौत और संक्रमण के 1.14 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 534,373 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,450,247 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,888,730 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 129,947 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,603,055 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 64,867 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है. भारत के बाद रूस में रविवार रात तक संक्रमण के कुल मामले 680,283 हो गए थे और यहां अब तक 10,145 लोगों की मौत हुई थी.

ब्रिटेन में संक्रमण 286,931 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 44,305 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)