कोरोना वायरस: लगातार दूसरे दिन 78 हज़ार से अधिक मामले दर्ज, कुल मामले 36 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 64,469 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 2.52 करोड़ से अधिक हो गए हैं, जबकि अब तक 8.46 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

//
Gurugram: A migrant pulls his bicycle as he walks towards his native state, during the ongoing COVID-19 lockdown, near Sector 15 in Gurugram, Sunday, June 14, 2020. (PTI Photo)(PTI14-06-2020_000223B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 64,469 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 2.52 करोड़ से अधिक हो गए हैं, जबकि अब तक 8.46 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Gurugram: A migrant pulls his bicycle as he walks towards his native state, during the ongoing COVID-19 lockdown, near Sector 15 in Gurugram, Sunday, June 14, 2020. (PTI Photo)(PTI14-06-2020_000223B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के लगातार दूसरे दिन 78 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और यह लगातार पांचवां दिन है जब इनकी संख्या 75 हजार से अधिक रही है.

बीते 24 घंटे के दौरान 78,512 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमण के मामले 36 लाख (3,621,245) के पार हो गए. वहीं, 2,774,801 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.62 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से 971 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 64,469 हो गई.

यह लगातार 12वां दिन है, जब कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले और 30 जुलाई से यह लगातार 32वां दिन है, जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों पर गौर करें तो अगर भारत में संक्रमण के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो वो जल्दी ही दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील को पीछे कर देगा. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 38 लाख से अधिक हो गई है.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 30 अगस्त को 78,761, 29 अगस्त को 76,472, 28 अगस्त को  77,266, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या थी. 27 अगस्त को 75,760, 26 अगस्त को 67,151, 25 अगस्त को 60,975, 24 अगस्त को 61,408, 23 अगस्त को 69,239 और 22 अगस्त को 69,874 नए मामले सामने आए थे.

30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 52 हजार (52,123) से लेकर करीब 70 हजार (69,874) के बीच रही थी.

सात अगस्त को पहली बार नए मामलों की संख्या 60 हजार (62,538) के पार हुई थी. 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 30 अगस्त को 948, 29 अगस्त को 1,021, 28 अगस्त को 1,057, 27 अगस्त को 1,023, 26 अगस्त को 1,059, 25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी.

24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

बहरहाल स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित 781,975 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 2,774,801 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.62 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.78 प्रतिशत हो गई.

मंत्रालय के अनुसार, केवल पिछले आठ दिनों में करीब पांच लाख लोग ठीक हुए है. इससे पहले इतने लोग क्रमश: 10 और नौ दिन में ठीक हुए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में अभी तक कुल 42,307,914 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिसमें से 846,278 नमूनों की जांच रविवार को की गई.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 971 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 296 लोग महाराष्ट्र के थे.

इसके अलावा कर्नाटक के 106, तमिलनाडु के 94, आंध्र प्रदेश के 88, उत्तर प्रदेश के 67, पंजाब के 56, पश्चिम बंगाल के 50, मध्य प्रदेश के 29, दिल्ली के 22, गुजरात तथा बिहार के 17-17, झारखंड तथा राजस्थान के 13-13, हरियाणा तथा ओडिशा के 12-12, पुदुचेरी के 10 लोग थे.

इसके अलावा जम्मू कश्मीर तथा तेलंगाना में नौ-नौ, असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड तथा केरल में सात-सात, गोवा तथा त्रिपुरा में पांच-पांच, अरुणाचल प्रदेश तथा लद्दाख में दो-दो और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह तथा हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 64,469 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 24,399 लोगों की जान गई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 7,231, कर्नाटक में 5,589, दिल्ली में 4,426 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 3,884, उत्तर प्रदेश में 3,423, पश्चिम बंगाल में 3,176, गुजरात में 3,006, पंजाब में 1,404 और मध्य प्रदेश में 1,374 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में 1,043, तेलंगाना में 827, जम्मू कश्मीर में 694, हरियाणा में 682, बिहार में 578, ओडिशा में 482, झारखंड में 410, असम में 296, केरल में 287, छतीसगढ़ में 269, उत्तराखंड में 257, पुदुचेरी में 221, गोवा में 183 और त्रिपुरा में 103 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई.

चंडीगढ़ में 52, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 45, हिमाचल प्रदेश में 35, लद्दाख में 34, मणिपुर में 28, मेघालय में 10, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में तीन, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों में पहले से भी कोई बीमारी थी.

दुनियाभर में मामले 2.52 करोड़ से ज्यादा, 8.46 लाख से अधिक की मौत

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ढाई करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25,245,930 हो गए हैं और अब तक 846,851 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,997,623 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 183,068 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,862,311 मामले मिले हैं और 120,888 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 992,402 मामले मिले हैं और 17,128 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में अब तक 639,435 (रविवार तक) मामले आए हैं, जबकि 28,607 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के 625,056 मामले हैं और 14,028 लोगों ने जान गंवा दी है.

संक्रमण से सातवें प्रभावित देश कोलंबिया में 607,904 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 19,363 मौतें हुई हैं. कोलंबिया के बाद संक्रमण से आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में 595,841 मामले सामने आए हैं और 64,128 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित स्पेन में संक्रमण के कुल 439,286 (शनिवार तक) मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 29,011 हो गया है.

स्पेन के बाद 10वें स्थान पर चिली में संक्रमण के 409,974 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 11,244 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)