कोविड-19: लगातार दूसरे दिन 80 हज़ार से अधिक केस दर्ज, एक दिन में सर्वाधिक 1,096 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39 लाख के पार हो गई है और अब तक 68,472 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के मामलों में भारत जल्द ही दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील को पछाड़ सकता है, जहां संक्रमण के 40 लाख से अधिक आ चुके हैं. विश्व में कुल मामले 2.63 करोड़ से ज़्यादा हैं और 8.69 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39 लाख के पार हो गई है और अब तक 68,472 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के मामलों में भारत जल्द ही दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील को पछाड़ सकता है, जहां संक्रमण के 40 लाख से अधिक आ चुके हैं. विश्व में कुल मामले 2.63 करोड़ से ज़्यादा हैं और 8.69 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

New Delhi: A vendor looks for customers at Rajpath lawns during Unlock 4.0, in New Delhi, Wednesday, Sep 2, 2020. (PTI Photo/Vijay Verma)(PTI02-09-2020 000126B) *** Local Caption
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार दूसरे दिन 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में तकरीबन दो हजार लोगों की मौत इस संक्रामक बीमारी से हुई है, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

एक दिन में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 3,936,747 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई. 24 घंटे या एक दिन में 1,096 लोगों की मौत अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 19 अगस्त को 1,092 लोगों की मौत हुई थी.

यह लगातार 15वां दिन है, जब कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले और 30 जुलाई से यह लगातार 34वां दिन है, जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों पर गौर करें तो अगर भारत में संक्रमण के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो वो जल्दी ही दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील को पीछे कर देगा. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख से अधिक है.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते तीन सितंबर को 83,883 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. दो सितंबर को 78,357, एक सितंबर को 69,921, 31 अगस्त को 78,512 और 30 अगस्त को 78,761, 29 अगस्त को 76,472, 28 अगस्त को 77,266, 27 अगस्त को 75,760, 26 अगस्त को 67,151, 25 अगस्त को 60,975, 24 अगस्त को 61,408, 23 अगस्त को 69,239 और 22 अगस्त को 69,874 नए मामले सामने आए थे.

30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 52 हजार (52,123) से लेकर करीब 70 हजार (69,874) के बीच रही थी.

सात अगस्त को पहली बार नए मामलों की संख्या 60 हजार (62,538) के पार हुई थी. 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819, 31 अगस्त को 971, 30 अगस्त को 948, 29 अगस्त को 1,021, 28 अगस्त को 1,057, 27 अगस्त को 1,023, 26 अगस्त को 1,059, 25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या थी.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी.

24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है.

देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.74 फीसदी रह गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 831,124 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 21.11 फीसदी है.

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह आंकड़ा 30 लाख के पार चला गया.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, तीन सितंबर तक देश में 46,679,145 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 1,169,765 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई.

दुनियाभर में मामले 2.63 करोड़ से ज्यादा, 8.69 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,324,219 हो गए हैं और अब तक 869,076 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 6,150,999 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 186,798 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 4,041,638 मामले मिले हैं और 124,614 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,011,987 मामले मिले हैं और 17,558 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में अब तक 657,129 मामले (बुधवार तक) आए हैं, जबकि 29,068 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 641,574 मामले हैं और 20,618 लोगों ने जान गंवा दी है.

संक्रमण से सातवें प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में 633,015 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 14,563 मौतें हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका के बाद संक्रमण से आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में 616,894 मामले सामने आए हैं और 66,329 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित स्पेन में संक्रमण के कुल 488,513 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 29,234 हो गया है.

स्पेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 451,198 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9,361 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)