भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से बीते 24 घंटे में 584 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों आंकड़ा बढ़कर 1.32 लाख हो गया. विश्व में संक्रमण के 5.68 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 13.60 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. अफ्रीका महाद्वीप में कुल मामले 20 लाख के पार हुए.
नई दिल्ली/नैरोबी: देश में कोविड-19 के एक दिन के भीतर 45,882 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 90 लाख से अधिक हो गई. वहीं इस रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 84.28 लाख हो गई है. स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 93.6 फीसदी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 9,004,365 मामले हो गए हैं. 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कारण और 584 लोगों की मौत हुई जिसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 132,162 हो गई.
कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की दर कम होकर 1.46 फीसदी रह गई है.
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 443,794 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.92 फीसदी है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 20 नवंबर तक 129,591,786 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 1,083,397 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई.
भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गए.
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख होने में 19 दिन लगे.
देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.
वायरस के मामले और मौतें
बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 19 नवंबर को 45,576, 18 नवंबर को 38,617, 17 नवंबर 29,163, 16 नवंबर को 30,548, 15 नवंबर को 41,100, 14 नवंबर को 44,684, 13 नवंबर को 44,879, 12 नवंबर को 47,905, 11 नवंबर को 44,281, 10 नवंबर को 38,073, नौ नवंबर को 45,903, आठ नवंबर को 45,674, सात नवंबर को 50,356, छह नवंबर को 47,638, पांच नवंबर को 50,210, चार नवंबर को 46,253, तीन नवंबर को 38,310, दो नवंबर को 45,231, एक नवंबर को 46,963, नए मामले सामने आए.
अक्टूबर महीने की बात करें तो इस महीने की एक तारीख को अधिकतम 86,821 और 28 अक्टूबर को न्यूनतम 43,893 मामले 24 घंटे के दौरान सामने आए थे.
सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.
छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.
इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.
एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 19 नवंबर को 585, 18 नवंबर को 474, 17 नवंबर 449, 16 नवंबर को 435, 15 नवंबर को 447, 14 नवंबर को 520, 13 नवंबर को 547, 12 नवंबर 550, 11 नवंबर को 512, 10 नवंबर को 448, नौ नवंबर को 490, आठ नवंबर को 559, सात नवंबर को 577, छह नवंबर 670, पांच नवंबर को 704, चार नवंबर को 514, तीन नवंबर को 490, दो नवंबर को 496, एक नवंबर को 470 थी.
अक्टूबर महीने में 24 घंटे में मरने वालों की अधिकतम संख्या 1 अक्टूबर को 1,181 थी और न्यूनतम संख्या 27 और 26 अक्टूबर को 480 480 रही.
सितंबर महीने में एक दिन में मरने वालों की बात करें तो एक सितंबर को इनकी संख्या 819 और 29 सितंबर को न्यूनतम 776 थी. इन दो तारीखों के अलावा पूरे महीने हर दिन मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. 16 सितंबर को 1290 लोगों की जान गई, जो एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.
10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.
11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.
दुनियाभर में मामले 5.68 करोड़ से ज़्यादा, 13.60 लाख से अधिक लोगों की मौत
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,895,516 हो गए हैं और अब तक 1,360,381 लोगों की जान जा चुकी है.
दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 11,715,167 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 252,514 हो चुकी है.
भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 5,981,767 मामले मिले हैं और 168,061 लोग दम तोड़ चुके हैं.
ब्राजील के बाद चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 2,137,096 मामले मिले हैं और 47,201 लोगों की जान जा चुकी है.
फ्रांस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित रूस में संक्रमण के 1,998,966 मामले आए हैं, जबकि 34,525 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.
रूस के बाद छठे प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 1,541,574 मामले हैं और 42,291 लोगों ने जान गंवा दी है. स्पेन के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 1,456,940 मामले सामने आए हैं और 53,870 मौतें हुई हैं.
ब्रिटेन के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 1,349,434 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 36,532 मौतें हुई हैं. अर्जेंटीना के बाद नौवें प्रभावित देश इटली में संक्रमण के 1,308,528 मामले सामने आए हैं और 47,870 मौतें हुई हैं.
इटली के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 1,225,490 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 34,761 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.
अफ्रीका महाद्वीप में कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार
अफ्रीका महाद्वीप में कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए हैं, वहीं स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने संक्रमण की दूसरी लहर की चेतावनी दी है.
अफ्रीका सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बीते बृहस्पतिवार को कहा कि महाद्वीप में संक्रमण के मामले 20 लाख पार कर गए हैं. 54 देशों वाले महाद्वीप में कोविड-19 से अब तक 48,000 से अधिक मौतें हुई हैं.
1.3 अरब की जनसंख्या वाले अफ्रीकी महाद्वीप को संक्रमण को लेकर चेतावनी दी जा रही है, क्योंकि देशों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए पाबंदियों में ढील दे दी है.
अफ्रीका सीडीसी के निदेशक ने इस सप्ताह खुले तौर पर चिंता जताई कि मास्क पहनने के स्तर में कमी आई है. उन्होंने इसे खतरनाक बताया है. दुनिया में कोविड-19 टीकों के बारे में हाल की खबरों से उम्मीद बंधी है, लेकिन अफ्रीकी स्वास्थ्य अधिकारियों को चिंता है कि अमीर देशों द्वारा आपूर्ति पर नियंत्रण करने से महाद्वीप को नुकसान होगा.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)