कोरोना वायरस: संक्रमण के 44,376 नए केस आने के बाद कुल मामले बढ़कर 92 लाख के पार

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 481 लोगों की मौत बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 134,699 हो गई है. विश्व में यह महामारी अब तक 14 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के मामले 5.97 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं.

/
Women wearing protective face mask commute in a suburban train after authorities resumed the train services for women passengers during non-peak hours, amidst the coronavirus disease outbreak, in Mumbai, India, October 21, 2020. Credit: Reuters

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 481 लोगों की मौत बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 134,699 हो गई है. विश्व में यह महामारी अब तक 14 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के मामले 5.97 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं.

 Women wearing protective face mask commute in a suburban train after authorities resumed the train services for women passengers during non-peak hours, amidst the coronavirus disease outbreak, in Mumbai, India, October 21, 2020. Credit: Reuters
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 44,376 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 92 लाख के पार पहुंच गए.

इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 86.42 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,222,216 हो गए।

आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से 481 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 134,699 पर पहुंच गई.

बीते 18 दिनों से (आठ नवंबर से) कोरोना वायरस के एक दिन में 50 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा बीते 19 दिनों से (सात नवंबर से) एक दिन में मौत की संख्या 600 से कम रही है.

वर्तमान में देश में कोविड-19 के 444,746 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह संख्या मंगलवार के मुकाबले 6,079 अधिक है.

आंकड़ों के मुताबिक इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार पंद्रहवें दिन पांच लाख से कम रही. यह संक्रमण के कुल मामलों का 4.82 प्रतिशत है.

ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,642,771 हो गई, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर 93.72 प्रतिशत हो गई.

कोविड-19 से मरने वालों की दर 1.46 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 24 नवंबर तक 13.48 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई. मंगलवार को 1,159,032 नमूनों की जांच की गई.

पिछले एक दिन में कोविड-19 से दिल्ली में 109, पश्चिम बंगाल में 49, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 33, महाराष्ट्र में 30, केरल में 24, पंजाब में 22 तथा चंडीगढ़ में 21 मरीजों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 70 प्रतिशत से अधिक मौत उन मरीजों की हुई जिन्हें पहले से कई बीमारियां थीं.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 24 नवंबर को 37,975, 23 नवंबर को 44,059, 22 नवंबर को 45,209, 21 नवंबर को 46,232, 20 नवंबर को 45,882, 19 नवंबर को 45,576, 18 नवंबर को 38,617, 17 नवंबर 29,163, 16 नवंबर को 30,548, 15 नवंबर को 41,100, 14 नवंबर को 44,684, 13 नवंबर को 44,879, 12 नवंबर को 47,905, 11 नवंबर को 44,281, 10 नवंबर को 38,073, नौ नवंबर को 45,903, आठ नवंबर को 45,674, सात नवंबर को 50,356, छह नवंबर को 47,638, पांच नवंबर को 50,210, चार नवंबर को 46,253, तीन नवंबर को 38,310, दो नवंबर को 45,231, एक नवंबर को 46,963, नए मामले सामने आए.

अक्टूबर महीने की बात करें तो इस महीने की एक तारीख को अधिकतम 86,821 और 28 अक्टूबर को न्यूनतम 43,893 मामले 24 घंटे के दौरान सामने आए थे.

सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 24 नवंबर को 480, 23 नवंबर को 511, 22 नवंबर को 501,  21 नवंबर को 564, 20 नवंबर को 584, 19 नवंबर को 585, 18 नवंबर को 474, 17 नवंबर 449, 16 नवंबर को 435, 15 नवंबर को 447, 14 नवंबर को 520, 13 नवंबर को 547, 12 नवंबर 550, 11 नवंबर को 512, 10 नवंबर को 448, नौ नवंबर को 490, आठ नवंबर को 559, सात नवंबर को 577, छह नवंबर 670, पांच नवंबर को 704, चार नवंबर को 514, तीन नवंबर को 490, दो नवंबर को 496, एक नवंबर को 470 थी.

अक्टूबर महीने में 24 घंटे में मरने वालों की अधिकतम संख्या 1 अक्टूबर को 1,181 थी और न्यूनतम संख्या 27 और 26 अक्टूबर को 480-480 रही.

सितंबर महीने में एक दिन में मरने वालों की बात करें तो एक सितंबर को इनकी संख्या 819 और 29 सितंबर को न्यूनतम 776 थी. इन दो तारीखों के अलावा पूरे महीने हर दिन मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. 16 सितंबर को 1290 लोगों की जान गई, जो एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 5.97 करोड़ से ज़्यादा, 14.09 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,759,494 हो गए हैं और अब तक 1,409,252 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 12,591,163 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 259,925 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 6,118,708 मामले मिले हैं और 170,115 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 2,206,126 मामले मिले हैं और 50,324 लोगों की जान जा चुकी है.

फ्रांस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित रूस में संक्रमण के 2,120,836 मामले आए हैं, जबकि 36,675 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

रूस के बाद छठे प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 1,594,844 मामले हैं और 43,668 लोगों ने जान गंवा दी है. स्पेन के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 1,542,611 मामले सामने आए हैं और 55,935 मौतें हुई हैं.

ब्रिटेन के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में संक्रमण के 1,455,022 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 51,306 मौतें हुई हैं. इटली के बाद नौवें प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 1,381,795 मामले सामने आए हैं और 37,432 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 1,262,494 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 35,677 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)