राजस्थान: पानी की बाल्टी छूने पर आठ वर्षीय दलित लड़के की पिटाई

राजस्थान के अलवर ज़िले का मामला. शिकायत के अनुसार, घटना शनिवार को हुई, जब गांव के सरकारी स्कूल का कक्षा 4 का छात्र स्कूल परिसर में स्थित हैंडपंप पर पानी पीने गया, जहां पानी भर रहे कथित ऊंची जाति के एक व्यक्ति ने लड़के ने बाल्टी छूने पर उसे बेरहमी से पीटा.

यूपी: क्रिकेट मैच के विवाद में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, चेहरे पर पेशाब किया

लखनऊ के इंदिरानगर थानाक्षेत्र में यह घटना 13 जनवरी को हुई थी, जहां क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में युवाओं के एक समूह ने 18 वर्षीय दलित लड़के को मारा पीटा गया था. इसके बाद कई बार उसे पीटा गया और कथित तौर पर उस पर पेशाब किया गया.

उत्तर प्रदेश: कथित प्रेम संबंध को लेकर दलित व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटा, मौत

मामला मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के खतौली थाना क्षेत्र के जसोला गांव का है, जहां एक 21 वर्षीय दलित व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोगों ने घर में बंधक बनाकर कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बताया है कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है.

दलित महिला के हाथ-पैर बांधकर सामूहिक बलात्कार किया गया: यूपी पुलिस

बाराबंकी ज़िले के देवा इलाके का मामला. पुलिस ने बताया एक दलित महिला अपने घर जा रही थीं, जब चार लोग उन्हें जबरन पकड़कर ले गए और एक सुनसान मकान में ले जाकर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

उत्तर प्रदेश: दलित समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर हमला, देसी बम फेंके गए

घटना कानपुर की है, जहां घाटमपुर के एक गांव में बौद्ध कथा कार्यक्रम में कथित तौर पर हथियारों से लैस 'उच्च जाति' के एक समूह ने हमला किया. बताया गया है कि उन्होंने गोलियां चलाईं, तोड़फोड़ की और संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. आठ आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज होने के बाद पांच को गिरफ़्तार किया गया है.

2013 के बाद से दलितों व आदिवासियों के ख़िलाफ़ अपराध 46% और 48% बढ़े: कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट केवल आंकड़े मात्र नहीं हैं, एससी-एसटी समाज के जीवन को असुरक्षित बनाने का भाजपाई काला चिट्ठा है. रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के ख़िलाफ़ अपराध के कुल 57,582 और 10,064 केस दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में क्रमशः 13.1% और 14.3% अधिक है.

गुजरात: वेतन मांगने पर महिला व्यवसायी ने दलित व्यक्ति को मुंह में जूते रखने के लिए मजबूर किया

गुजरात के मोरबी शहर का मामला. एफ़आईआर के मुताबिक, 21 वर्षीय नीलेश दलसानिया अक्टूबर में महिला व्यवसायी की कंपनी के निर्यात विभाग में किए गए अपने 16 दिन के काम का वेतन मांगने गए थे, जब उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया. आरोपियों के ख़िलाफ़ आईपीसी के अलावा एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश: बांदा जिले में कथित तौर पर बलात्कार के बाद दलित महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र का मामला. आटा चक्की में काम करने गई 40 वर्षीय एक दलित महिला की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई और शव को टुकड़ों में काट दिया गया. पुलिस ने बताया कि चक्की मालिक, उनके भाई बउवा शुक्ला और एक अन्य के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है.

बिहार: दलित महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर पेशाब पीने को मजबूर किया गया

पटना का मामला. एक साहूकार और उसके सहयोगियों द्वारा दलित महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, उसके कपड़े उतार दिए गए और उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया. बताया गया है कि महिला ने 1,500 रुपये का क़र्ज़ चुकाने के बाद सूद के और पैसे देने की मांग को ठुकरा दिया था.

कर्नाटक: कथित तौर पर झाड़ू से पीटे जाने के बाद दलित युवक ने आत्महत्या की

घटना कोलार ज़िले के मालूर तालुका की है. एक 30 वर्षीय दलित युवक को कथित तौर पर झाड़ू से पीटा गया और जातिसूचक गाली दी गई, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, युवक ने कथित तौर पर अपने दोस्त की पत्नी पर टिप्पणियां की थी, जिसके बाद उन्हें पीटा गया और जातिसूचक गाली दी गई थी.

कर्नाटक: ‘ऊंची जाति’ के परिवार ने दलितों की बस्ती में जाने वाली सड़क को बंद किया

कर्नाटक के मांड्या ज़िले का मामला. आरोप है कि ऊंची जाति के एक परिवार ने दलितों के घरों की ओर जाने वाली सड़क को अवरुद्ध कर दिया है. ग्रामीणों ने ज़िला प्रशासन से हस्तक्षेप करने और ऊंची जाति के परिवार द्वारा अतिक्रमण की गई सड़क को खाली कराने का आग्रह किया है.

सरपंच के पति ने दलित चौकीदार पर पेशाब किया: मध्य प्रदेश पुलिस

मध्य प्रदेश के भोपाल ज़िले के चौपड़कला गांव का मामला. दलित चौकीदार द्वारा सरकारी ज़मीन पर बाड़ लगाने से रोकने के कारण गांव के सरपंच के पति और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर उनका अपहरण कर लिया था. आरोप है कि इस दौरान उन्हें बेरहमी से पीटने के साथ सरपंच पति ने उन पर पेशाब कर दिया था.

तेलंगाना: चोरी के संदेह में दलित व्यक्ति को उल्टा लटकाकर पीटा गया, चार गिरफ़्तार

तेलंगाना के मांचेरियल ज़िले का मामला. एक बकरी और लोहे की पाइप चुराने के संदेह में एक व्यक्ति और उसके परिवार ने एक दलित शख़्स को कथित रूप से उल्टा लटकाकर लाठी-डंडों से पीटा और फर्श पर आग जला दी थी.

महाराष्ट्र: चोरी के संदेह में चार दलित युवकों को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा गया

महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले का मामला. श्रीरामपुर तालुका के हरेगांव गांव में एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के संदेह में छह लोगों ने चार दलित युवकों को कथित तौर पर एक पेड़ से उल्टा लटकाकर लाठियों से पीटा था. वहीं, राज्य के जालना ज़िले में हुई एक अन्य घटना में वाहन चोरी के संदेह में दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

मध्य प्रदेश: बहन के यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस न लेने पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

मध्य प्रदेश के सागर ज़िले का मामला. पुलिस के अनुसार, लड़की के यौन उत्पीड़न की शिकायत 2019 में दर्ज कराई गई थी. इसे वापस लेने के लिए मुख्य आरोपी उसके भाई और परिवार पर लगातार दबाव बना रहा था. बीते 24 अगस्त को इसी बात पर लड़की के भाई और आरोपी के बीच विवाद हो गया और भाई की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मां को भी निर्वस्त्र करने का आरोप है.

1 2 3