भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,192,915 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 28,732 हो गया है. विश्व में इस महामारी से 6.16 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के कुल मामले 1.49 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,192,915 हो गई. यह लगातार दूसरा दिन है, जब नए मामलों की संख्या 37 हजार से अधिक है.
मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई.
यह चौथी बार है जब एक दिन मरने वालों की संख्या 600 से अधिक रही है.
आंकड़ों पर गौर करें तो 19 जुलाई से यह लगातार चौथा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 35 हजार से अधिक, 16 जुलाई से यह लगातार सातवां दिन है, जब इनकी संख्या 30 हजार से अधिक दर्ज की गई है.
इसके अलावा 12 जुलाई से यह लगातार 11वां दिन है, जब 28,000 से अधिक, 10 जुलाई से यह लगातार 13वां दिन है, जब 26,000 से ज्यादा नए मामले और चार जुलाई से यह लगातार 19वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.
अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 21 जुलाई को इनकी संख्या 37,148 थी. 20 जुलाई को 40,425 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 19 जुलाई को 38,902, 18 जुलाई को 34,884, 17 जुलाई 34,956, 16 जुलाई को 32,695 नए मामले सामने आए थे.
10 जुलाई को नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इलाज के बाद 7,53,049 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए.
आंकड़ों के अनुसार देश में 411,133 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 753,049 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.
उसने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है. वहीं, कुल मामलों में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 327,031 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 180,643, दिल्ली में 1,25,096, कर्नाटक में 71,069, आंध्र प्रदेश में 58,668, उत्तर प्रदेश में 53,288, गुजरात में 50,379 और तेलंगाना में 47,705 मामले सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल में 47,030, राजस्थान में 31,373, बिहार में 28,952, हरियाणा में 27,462, असम में 25,382 और मध्य प्रदेश में 24,095 मामले पाए गए हैं.
ओडिशा में संक्रमण के मामले बढ़कर 18,757, जम्मू कश्मीर में 15,258 हो गए. केरल में अब तक संक्रमण के 13,994, जबकि पंजाब में 10,889 मामले सामने आए हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,159, छत्तीसगढ़ में 5,729 , उत्तराखंड में 4,849 , गोवा में 4,027, त्रिपुरा में 3,331 , पुदुचेरी में 2,179, मणिपुर में 2,015, हिमाचल प्रदेश में 1,664 और लद्दाख में 1,198 मामले हैं.
नगालैंड में संक्रमण के 1,030, अरुणाचल प्रदेश में 858, चंडीगढ़ में 751 और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 705 मामले सामने आए हैं.
मेघालय में 490, सिक्किम में 330, मिजोरम में 317 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 212 मामले मिले हैं.
एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 21 जुलाई को 587 लोगों की मौत हुई थी. 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में अब तक का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.
19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.
16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.
चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.
11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 38वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.
बुधवार को मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 648 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 246 लोग महाराष्ट्र के थे.
इसके बाद तमिलनाडु में 75, आंध्र प्रदेश में 62, कर्नाटक में 61, उत्तर प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 35, गुजरात में 34 और दिल्ली में 27 लोगों की मौत हुई.
मध्य प्रदेश में 18, हरियाणा, जम्मू कश्मीर तथा राजस्थान में नौ-नौ, तेलंगाना में सात, ओडिशा में छह, छत्तीसगढ़ में चार, गोवा में तीन, झारखंड में दो, केरल, पुदुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.
मंत्रालय ने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी.
देश में कोविड-19 से अब तक 28,732 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 12,276 लोगों ने जान गंवाई है.
इसके बाद दिल्ली में 3,690 तमिलनाडु में 2,626, गुजरात में 2,196, कर्नाटक में 1,464, उत्तर प्रदेश में 1,146, पश्चिम बंगाल में 1,229, आंध्र प्रदेश में 758, मध्य प्रदेश में 756, राजस्थान में 577 और तेलंगाना में 429 लोगों की मौत हुई.
हरियाणा में कोविड-19 से 364, पंजाब तथा जम्मू कश्मीर में 263, बिहार में 217, ओडिशा में 103, असम में 58, उत्तराखंड और झारखंड में 55 और केरल में 44 लोगों ने जान गंवाई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी से पुदुचेरी में 30, छत्तीसगढ़ में 29, गोवा में 26, चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में आठ, मेघालय में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन और दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख में दो-दो व्यक्ति की मौत हुई.
दुनिया में 1.49 करोड़ से ज़्यादा मामले, मरने वालों की संख्या 6.16 लाख से अधिक
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,951,341 हो गए हैं और अब तक 616,550 लोगों की जान जा चुकी है.
अमेरिका संक्रमण के 3,902,058 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 142,066 हो चुकी है.
अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के 2,159,654 मामले सामने आए हैं और 81,487 लोगों की मौत हो चुकी है.
संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 782,040 मामले हैं और 12,561 लोगों की जान जा चुकी थी.
दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया. यहां 381,798 मामले आए हैं और 5,368 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.
पेरू में संक्रमण के 362,087 मामले सामने आए हैं और 13,579 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद मैक्सिको संक्रमण से सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के मामले 356,255 हो गए है और 40,400 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
मैक्सिको के बाद चिली संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 334,683 मामले आए हैं, जबकि 8,677 लोगों की मौत हो चुकी है.
चिली के बाद ब्रिटेन में संक्रमण के 297,389 मामले आए हैं और अब तक 45,507 लोगों ने दम तोड़ दिया है. ईरान कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 10वां देश है. यहां संक्रमण के 278,827 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 14,634 है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)