कोरोना संक्रमण: नए मामले पहली बार 29 हज़ार के पार, लगातार चौथे दिन 28,000 से अधिक रहे

कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले भारत में बढ़कर 936,181 हुए, जबकि मरने वालों की संख्या 24,309 हुई. दुनिया में संक्रमण के 1.33 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 5.78 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है.

/
Amritsar: A relative reacts as she waits for the arrival of her family member, who was deported from Malaysia and subsequently stranded due to coronavirus pandemic, at Guru Ram Das Ji International Airport in Amritsar,Saturday, July 11, 2020. (PTI Photo)(PTI11-07-2020 000195B)

कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले भारत में बढ़कर 936,181 हुए, जबकि मरने वालों की संख्या 24,309 हुई. दुनिया में संक्रमण के 1.33 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 5.78 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है.

Amritsar: A relative reacts as she waits for the arrival of her family member, who was deported from Malaysia and subsequently stranded due to coronavirus pandemic, at Guru Ram Das Ji International Airport in Amritsar,Saturday, July 11, 2020. (PTI Photo)(PTI11-07-2020 000195B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में बुधवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई और पहली बार यह 29 हजार का आंकड़ा पार कर गई. इससे पहले बीते तीन दिनों से नए मामलों की संख्या 28 हजार से अधिक रही है.

बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 29,429 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस घातक वायरस के संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 936,181 हो गई और संक्रमण से 582 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में मरने वालों का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले एक दिन में 613 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस तरह 582 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 24,309 हो गई.

12 जुलाई से यह लगातार चौथा दिन है, जब कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 28,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. 10 जुलाई से यह लगातार छठा दिन है, जब देश में कोविड-19 के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और चार जुलाई से यह लगातार 12वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 14 जुलाई को इनकी संख्या 28,498 थी. 13 जुलाई को इनकी संख्या 28,701 थी, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या थी. 12 जुलाई को 28,637, 11 जुलाई को 27,114, 10 जुलाई को 26,506, नौ जुलाई को 24,879, आठ जुलाई को 22,752, सात जुलाई को 22,252, छह जुलाई को 24,248 और पांच जुलाई को 24,850 थी.

इसी तरह इसी तरह चार जुलाई को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 22 हजार के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 28 जून को पहली बार 19 हजार के पार, 27 जून को पहली बार 18 हजार के पार, 26 जून को पहली बार 17 हजार के पार, 25 जून को पहली बार 16 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

बहरहाल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन की गई संख्या के अनुसार, देश में संक्रमित होने के बाद अब तक 592,031 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 319,840 लोगों का इलाज चल रहा है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक करीब 63.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमित हुए लोगों में विदेशी भी शामिल हैं.’

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 35वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार सुबह बीते 24 घंटे के दौरान जिन 582 लोगों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र में 213, कर्नाटक में 85, तमिलनाडु में 67, आंध्र प्रदेश में 43, दिल्ली में 35, उत्तर प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 24, बिहार और गुजरात में 14-14 और मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना में 10-10 लोग शामिल हैं.

पंजाब में बुधवार को संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई. जम्मू कश्मीर में आठ, असम, हरियाणा और ओडिशा में चार-चार, झारखंड में तीन, चंडीगढ़ में दो और अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

आईसीएमआर के अनुसार, देश में 14 जुलाई तक 12,412,664 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से मंगलवार को 320,161 नमूनों की जांच की गई.

अब तक देश में संक्रमण के कारण कुल 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 10,695, दिल्ली में 3,446, गुजरात में 2,069, तमिलनाडु में 2,099, उत्तर प्रदेश में 983, पश्चिम बंगाल में 980, कर्नाटक में 842, मध्य प्रदेश में 673 और राजस्थान में 525 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के कारण 408, तेलंगाना में 375, हरियाणा में 312, पंजाब में 213, जम्मू कश्मीर में 195, बिहार में 174, ओडिशा में 74, उत्तराखंड में 50, असम में 40, झारखंड में 36 और केरल में 34 लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में 20, पुदुचेरी और गोवा में 18-18, हिमाचल प्रदेश में 11, चंडीगढ़ में 10, अरुणाचल प्रदेश में तीन, मेघालय और त्रिपुरा में दो-दो और लद्दाख एवं दादर एवं नगर हवेली और दमन-दीव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में जिन संक्रमित लोगों की मौत हुई है, उनमें 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रस्त थे.

महाराष्ट्र में संक्रमण के सर्वाधिक 267,665 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद तमिलनाडु में 147,324, दिल्ली में 115,346, कर्नाटक में 44,077, गुजरात में 43,637, उत्तर प्रदेश में 39,724 और तेलंगाना में 37,745 मामले सामने आए हैं.

आंध्र प्रदेश में 33,019, पश्चिम बंगाल में 32,838, राजस्थान में 25,571, हरियाणा में 22,628, बिहार में 19,284 और मध्य प्रदेश में 19,005 मामले सामने आए हैं.

असम में संक्रमण के 17,807, ओडिशा में 14,280, जम्मू कश्मीर में 11,173, पंजाब में 8,511, केरल में 8,930, छत्तीसगढ़ में 4,379, झारखंड में 4,091, उत्तराखंड में 3,686, गोवा में 2,753, त्रिपुरा में 2,170, मणिपुर में 1,672, पुदुचेरी में 1,531, हिमाचल प्रदेश में 1,309 और लद्दाख में 1,093 मामले सामने आए हैं.

नगालैंड में 896, चंडीगढ़ में 600, दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में 520, अरुणाचल प्रदेश में 462, मेघालय में 318, मिजोरम में 238, सिक्किम में 209 और अंडमान-निकोबार द्वीप में 166 मामले सामने आए है.

दुनिया में 1.33 करोड़ से ज़्यादा मामले, 5.78 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 578,628 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,323,530 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 3,431,574 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 136,466 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,926,824 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 74,133 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है. भारत के बाद रूस में संक्रमण के कुल मामले 738,787 हो गए थे और यहां अब तक 11,597 लोगों की मौत हुई थी.

रूस के बाद पेरू में संक्रमण के 333,867 मामले सामने आए हैं और 12,229 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद चिली में संक्रमण के 319,493 मामले दर्ज हुए हैं और 7,069 लोगों ने जान गंवा दी है.

इसके बाद संक्रमण के मामले में ब्रिटेन का नंबर आता है. ब्रिटेन में संक्रमण 292,931 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 45,053 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq