हरियाणा: विहिप और बजरंग दल की धमकी के बाद गुड़गांव में होने वाला कुणाल कामरा का शो रद्द

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो  17 और 18 सितंबर को गुड़गांव के सेक्टर 29 के स्टूडियो एक्सओ बार में होना था. बार के जनरल मैनेजर ने बताया कि बजरंग दल के लोगों ने शो बाधित करने की धमकी दी थी, जिसके बाद इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया.

/
कुणाल कामरा. (फोटो साभार: फेसबुक/@kunalkamra88)

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो  17 और 18 सितंबर को गुड़गांव के सेक्टर 29 के स्टूडियो एक्सओ बार में होना था. बार के जनरल मैनेजर ने बताया कि बजरंग दल के लोगों ने शो बाधित करने की धमकी दी थी, जिसके बाद इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया.

कुणाल कामरा. (फोटो साभार: फेसबुक/@kunalkamra88)

गुड़गांव: हरियाणा के एक बार ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विरोध करने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो रद्द कर दिए. कामरा को सेक्टर 29 में स्थित स्टूडियो एक्सओ बार में 17 और 18 सितंबर को प्रदर्शन करना था.

विहिप और बजरंग दल ने शो रद्द करने की मांग करते हुए तहसीलदार के जरिये उपायुक्त निशांत कुमार यादव को एक ज्ञापन सौंपा. हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने कहा कि यदि शो रद्द नहीं किया गया तो वे इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा कि शो से शहर में तनाव पैदा हो सकता है. ज्ञापन में कहा गया, ‘कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने शो में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है जो कि गलत है. ऐसी स्थिति में शहर में शो होने से तनाव पैदा हो सकता है इसलिए हम इसे रद्द करने का अनुरोध करते हैं वरना हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.’

विहिप के जिला अध्यक्ष अजित यादव ने कहा, ‘कुणाल कामरा के विरुद्ध पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. अगर शो रद्द नहीं किया गया तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.’

प्रशासन ने अभी तक इस अपील पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बार प्रशासन ने किसी विवाद से बचने के लिए शो रद्द करने की घोषणा की है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि दोनों संगठनों के कम से कम 6-7 सदस्य बुधवार को सेक्टर 29 स्थित बार में गए और प्रबंधन से शो रद्द करने को कहा.

बजरंग दल के जिला समन्वयक प्रवीण सैनी उर्फ ​​प्रवीण हिंदुस्तानी ने कहा, ‘हमने बार के प्रबंधन से मुलाकात की और उन्हें शो रद्द करने के लिए कहा. इस कॉमेडियन ने अपने शो और वीडियो में बार-बार हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है. हमने आयोजकों को उनकी हरकतों के वीडियो यूट्यूब पर दिखाए. हिंदू धर्म पर हमला करने वाले ऐसे कलाकारों को गुड़गांव में परफॉर्म करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमने मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा और उनसे शो को रद्द करने का अनुरोध किया क्योंकि यह सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकता है और संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा कर सकता है.’

स्टूडियो बार के  जनरल मैनेजर साहिल डावरा ने कहा, ‘हमने शो को रद्द करने का फैसला किया है. मुझे कोई परेशानी नहीं चाहिए. बजरंग दल के दो आदमी आए थे और उन्होंने शो को बाधित करने की धमकी दी थी. उन्होंने शो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे इस शो को नहीं होने देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने मालिकों, पुलिस और कॉमेडियन से बात की और मैं अपनी कंपनी और संगठन के लिए कोई जोखिम नहीं चाहता… इसलिए हमने इसे रद्द करने का फैसला किया है. हमने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हमने टिकट देने वाली कंपनी को लिखा है और शो रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.’

शो के आयोजन में शामिल मनोरंजन एजेंसी ओरिओल एंटरटेनमेंट के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि शो रद्द कर दिया गया है.’

अख़बार के अनुसार, इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल कामरा ने कहा, ‘आयोजकों ने अभी तक रद्द करने के संबंध में मुझसे संपर्क नहीं किया है. इसलिए, मैं इस पर अधिक टिप्पणी नहीं कर सकता.’

द वायर  द्वारा इस बारे में सवाल करने पर कामरा ने कहा, ‘मैं पांच सालोंसे बस बोल ही रहा हूं, और अब कहने को कुछ बचा नहीं है.’

इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि दक्षिणपंथियों के उनके बारे में किए गए दावों का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है.

 

उल्लेखनीय है कि कामरा से पहले बीते दिनों दक्षिणपंथियों की धमकी के बाद स्टैंड अप कॉमिक मुनव्वर फारूकी के दिल्ली और बेंगलुरु के शो रद्द कर दिए गए थे.

कुणाल कामरा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चुटकुलों के लिए जाने जाते हैं और अक्सर अन्य दलों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर कटाक्ष करते हैं. केंद्र सरकार की नीतियों और उनकी असहिष्णुता के मुखर आलोचक रहे कामरा लंबे समय से भाजपा और उनके समर्थकों के निशाने पर रहे हैं.

पिछले साल कर्नाटक के बेंगलुरु में उनके शो रद्द कर दिया गया था. उन्हें शो रद्द करने के अलावा पुलिस मामलों का भी सामना करना पड़ रहा है. कामरा के एक व्यंग्यपूर्ण ट्वीट की वजह से उन्हें सुप्रीम कोर्ट की अवमाना के आरोपों का भी सामना करना पड़ा है.

इससे पहले इंडिगो, स्पाइजेट, गोएयर, एयर इंडिया और विस्तारा ने कारमा द्वारा एक वीडियो शेयर कने के बाद उन पर छह महीने का यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था.

दरअसल इस वीडियो में कामरा को पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ एकतरफा बातचीत करते दिखाया गया है. तब केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अन्य एयरलाइनों को भी उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए विवादासप्द सलाह जारी की थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)