कोविड-19: एक दिन में सर्वाधिक 75,760 नए मामले दर्ज, कुल मामलों की संख्या 33 लाख के पार

बीते 24 घंटे दौरान भारत में कोरोना वायरस की वजह से 1,023 लोगों की जान गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई है. विश्व में संक्रमण का आंकड़ा 2.41 करोड़ से ज़्यादा हो गया है, जबकि 8.25 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

//
(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

बीते 24 घंटे दौरान भारत में कोरोना वायरस की वजह से 1,023 लोगों की जान गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई है. विश्व में संक्रमण का आंकड़ा 2.41 करोड़ से ज़्यादा हो गया है, जबकि 8.25 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

A man holds up an intravenous (IV) drip being used to treat his relative as they wait for him to be transferred to a hospital bed in the emergency ward of Jawahar Lal Nehru Medical College and Hospital, during the coronavirus disease (COVID-19) outbreak, in Bhagalpur, Bihar, India, July 28, 2020. REUTERS/Danish Siddiqui
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह पहली बार है, जब नए मामलों की संख्या 75 हजार के पार चली गई. अभी तक 24 घंटे में करीब 70 हजार (69,874) नए मामले दर्ज किए गए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,310,234 हो गई. वहीं इस अवधि में इस खतरनाक वायरस की वजह से 1,023 लोगों की जान गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई.

ऐसा छठी बार है जब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या एक हजार के पार हुई है.

इसके अलावा यह लगातार नौवां दिन है, जब कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले और 30 जुलाई से यह लगातार 29वां दिन है, जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 26 अगस्त को 67,151, 25 अगस्त को 60,975, 24 अगस्त को 61,408, 23 अगस्त को 69,239 और 22 अगस्त को 69,874 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या थी.

30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 52 हजार (52,123) से लेकर करीब 70 हजार (69,874) के बीच रही थी.

सात अगस्त को पहली बार नए मामलों की संख्या 60 हजार (62,538) के पार हुई थी. 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 26 अगस्त को 1,059,
25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी.

24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक इस खतरनाक वायरस से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 25 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.

देश में अब तक 2,523,771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 76.24 फीसदी दर्ज की गई. वहीं कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर भी घटकर 1.83 फीसदी हो गई.

आंकड़ें के अनुसार, देश में अब 7,25,991 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि अब तक के कुल मामलों का 21.93 फीसदी है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी और 23 अगस्त को यह 30 लाख के पार हो गई.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 26 अगस्त तक 38,576,510 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 924,998 नमूनों की जांच बुधवार को हुई.

दुनियाभर में 2.41 करोड़ से ज़्यादा मामले, 8.25 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,181,120 हो गए हैं और अब तक 825,794 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,822,594 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 179,734 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,717,156 मामले मिले हैं और 117,665 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के बुधवार तक 968,297 मामले मिले हैं और 16,638 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 615,701 मामले आए हैं, जबकि 13,502 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 607,382 मामले हैं और 27,001 लोगों ने जान गंवा दी है.

पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 573,888 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 62,076 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 572,243 मामले सामने आए हैं और 18,184 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित स्पेन में संक्रमण के कुल 419,849 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 28,971 हो गया है.

स्पेन के बाद 10वें स्थान पर चिली में संक्रमण के 402,365 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10,990 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

https://blog.ecoflow.com/jp/wp-includes/js/pkv-games/ https://blog.ecoflow.com/jp/wp-includes/js/bandarqq/ https://blog.ecoflow.com/jp/wp-includes/js/dominoqq/ https://blog.ecoflow.com/jp/wp-content/uploads/kamboja/ https://blog.ecoflow.com/jp/wp-content/uploads/depo25/ https://blog.ecoflow.com/jp/wp-content/uploads/bca/ https://iford-cm.org/applis/depo30/ https://iford-cm.org/applis/zeus/ https://iford-cm.org/applis/slot-deposit-1000/ https://tdelectronica.com/wp-content/uploads/slot-deposit-shopeepay-5000/ https://tdelectronica.com/wp-content/uploads/bonus-new-member/ bandarqq dominoqq pkv games pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games pkv dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq