कोरोना: एक दिन में संक्रमण के क़रीब पचास हज़ार मामले आए, कुल मामले चौदह लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमण के 49,931 नए मामले सामने आए हैं जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं दुनियाभर में संक्रमण के 1.62 करोड़ मामले आ चुके हैं और क़रीब साढ़े छह लाख लोगों की जान जा चुकी है.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमण के 49,931 नए मामले सामने आए हैं जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं दुनियाभर में संक्रमण के 1.62 करोड़ मामले आ चुके हैं और क़रीब साढ़े छह लाख लोगों की जान जा चुकी है.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख से ऊपर चली गई है.

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर सोमवार को 14,35,453 हो गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार 708 और लोगों की जान जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 32,771 हो गई है.

वहीं, 4,85,114 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 9,17,567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि एक मरीज देश से बाहर चला गया है.

आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.92 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें, तो बीते 26 जुलाई को 48,661 नए मामले सामने आये थे. 25 जुलाई को 48,916 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 24 जुलाई को यह संख्या एक दिन में रिकॉर्ड 49,310 थी, जोकि अब तक की सर्वाधिक थी.

इससे पहले 23 जुलाई को 45,720 , 22 जुलाई को 37,724, 21 जुलाई को 37,148, 20 जुलाई को 40,425, 19 जुलाई को 38,902, 18 जुलाई को 34,884 नए मामले सामने आए थे.

10 जुलाई को नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 5,15,472 लोगों की जांच रविवार को ही की गई.

आंकड़ों के अनुसार जिन 708 लोगों की जान गई उनमें से सबसे अधिक 267 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 85, कर्नाटक में 82, आंध्र प्रदेश में 56, पश्चिम बंगाल में 40, उत्तर प्रदेश में 39, गुजरात में 26, दिल्ली में 21 लोगों की जान गई.

पंजाब में 15, मध्य प्रदेश में 12, बिहार तथा ओडिशा में 10-10 , राजस्थान तथा तेलंगाना में आठ-आठ, जम्मू-कश्मीर में सात, छत्तीसगढ़ में चार, हरियाणा तथा झारखंड में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा, गोवा, पुडुचेरी तथा केरल में दो-दो और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

कोविड-19 से अभी तक 32,771 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,656 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 3,827, तमिलनाडु में 3,494, गुजरात में 2,326, कर्नाटक में 1,878, उत्तर प्रदेश में 1,426, पश्चिम बंगाल में 1,372 , आंध्र प्रदेश में 1,041, मध्य प्रदेश में 811, राजस्थान में 621 और तेलंगाना में 463 लोगों की मौत हुई.

हरियाणा में कोविड-19 से 392, जम्मू कश्मीर में 312, पंजाब में 306, बिहार में 244, ओडिशा में 140, झारखंड में 85, असम में 79, उत्तराखंड में 63 और केरल में 61 लोगों ने जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से छत्तीसगढ़ में 43, पुडुचेरी में 40, गोवा में 35, चंडीगढ़ में 13, त्रिपुरा में 13, हिमाचल प्रदेश में 12, मेघालय में पांच, लद्दाख में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन और दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख में दो-दो व्यक्ति की मौत हुई.

उसने बताया कि मृतकों में से 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही अन्य बीमारियां भी थीं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 3,75,799 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 2,13,723 , दिल्ली में 1,30,606, आंध्र प्रदेश में 96,298, कर्नाटक में 96,141 ,उत्तर प्रदेश में 66,988, पश्चिम बंगाल में 58,718 ,गुजरात में 55,822 और तेलंगाना में 54,059 मामले सामने आए हैं.

बिहार में 39,176 ,राजस्थान में 35,909 , असम में 32,228 , हरियाणा में 31,332 और मध्य प्रदेश में 27,800 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

ओडिशा में संक्रमण के मामले बढ़कर 25,389 , जम्मू-कश्मीर में 17,920 हो गए। केरल में अब तक संक्रमण के 19,025 जबकि पंजाब में 13,218 मामले सामने आए हैं.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,275, छत्तीसगढ़ में 7,450, उत्तराखंड में 6,104, गोवा में 4,861, त्रिपुरा में 3,900 , पुडुचेरी में 2,786, मणिपुर में 2,235, हिमाचल प्रदेश में 2,176 और लद्दाख में 1,285 मरीज हैं.

नगालैंड में संक्रमण के 1,339 , अरुणाचल प्रदेश में 1,158, चंडीगढ़ में 887 और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 914 मामले सामने आए हैं.

मेघालय में 702, सिक्किम में 545, मिजोरम में 361 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 324 लोग संक्रमित मिले हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’

दुनिया में मरने वालों की संख्या 6.48 लाख से अधिक, 1.62 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16,264,048 हो गए हैं और अब तक 648,966 लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका संक्रमण के 4,234,140 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 146,935 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के 2,419,091 मामले सामने आए हैं और 87,004 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 811,073 मामले हैं और 13,249 लोगों की जान जा चुकी थी.

दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया. यहां अब तक 445,433 मामले आए हैं और 6,769 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

उसके बाद छठवां स्थान में है मैक्सिको जहां 390,516 लोग संक्रमित हुए हैं और 43,680 लोगों की जान गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq