कोरोना: देश में संक्रमण के मामले 13 लाख के पार, लगातार तीसरे दिन 45 हज़ार से अधिक केस दर्ज

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले महज़ तीन दिनों में 12 से 13 लाख हो गए. वहीं, दुनिया में संक्रमण के मामले 1.57 करोड़ से अधिक हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 6.39 लाख के पार चली गई है.

//
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले महज़ तीन दिनों में 12 से 13 लाख हो गए. वहीं, दुनिया में संक्रमण के मामले 1.57 करोड़ से अधिक हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 6.39 लाख के पार चली गई है.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार को 13 लाख से पार हो गई. महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे. वहीं, इस संक्रामक रोग से देश में अब तक 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई जबकि 757 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31,358 हो गई.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 24 जुलाई को एक दिन में रिकॉर्ड 49,310 थी, जोकि अब तक की सर्वाधिक थी. 23 जुलाई को 45,720 थी, 22 जुलाई को 37,724, 21 जुलाई को 37,148, 20 जुलाई को 40,425, 19 जुलाई को 38,902, 18 जुलाई को 34,884, 17 जुलाई 34,956, 16 जुलाई को 32,695 नए मामले सामने आए थे.

10 जुलाई को नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

आंकड़ों पर गौर करें तो यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. वैसे ही 19 जुलाई से यह लगातार सातवां दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 35 हजार से अधिक, 16 जुलाई से यह लगातार नौवां दिन है, जब इनकी संख्या 30 हजार से अधिक दर्ज की गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,57,117 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद तमिलनाडु में 1,99,749, दिल्ली में 1,28,389, कर्नाटक में 85,870, आंध्र प्रदेश में 80,858, उत्तर प्रदेश में 60,771, पश्चिम बंगाल में 53,973 और गुजरात में 53,545 मामले सामने आए.

तेलंगाना में 52,466, राजस्थान में 34,178, बिहार में 33,926, हरियाणा में 29,755, असम में 29,921 और मध्य प्रदेश में 26,210 लोग संक्रमित पाए गए.

ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 22,693, जम्मू कश्मीर में 16,782, केरल में 16,995 और पंजाब में 12,216 पर पहुंच गए.

झारखंड में 7,493, छत्तीसगढ़ में 6,731, उत्तराखंड में 5,445, गोवा में 4,540, त्रिपुरा में 3,759, पुडुचेरी में 2,515, मणिपुर में 2,146, हिमाचल प्रदेश में 1,954 और लद्दाख में 1,246 लोग संक्रमित पाए गए.

नगालैंड में संक्रमण के 1,239, अरुणाचल प्रदेश में 1,056 और चंडीगढ़ में 823 मामले सामने आए. दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 815 मामले सामने आए.

मेघालय में 588, सिक्किम में 477, मिजोरम में 361 और अंडमान तथा निकोबार में 259 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए.

देश में अब भी 4,56,071 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 24 जुलाई तक 1,58,49,068 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 4,20,898 नमूनों की जांच शु्क्रवार को की गई. एक दिन में कोरोना वायरस के लिए की गई ये सर्वाधिक जांच हैं.

बीते 24 घंटों में जिन 757 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की महाराष्ट्र, 108 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 59 की उत्तर प्रदेश, 49 की आंध्र प्रदेश, 35 की पश्चिम बंगाल, 32 की दिल्ली, 26 की गुजरात, 14 की जम्मू कश्मीर, 11 की मध्य प्रदेश और आठ-आठ लोगों की राजस्थान और तेलंगाना में मौत हुई.

असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में छह-छह, पंजाब में पांच, केरल और हरियाणा में चार-चार, बिहार और झारखंड में तीन-तीन तथा पुडुचेरी, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में एक-एक मरीज ने जान गंवाई है.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 24 जुलाई को 740 लोगों की मौत हुई थी. 23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई.

19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 39वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

अभी तक इस महामारी से कुल 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,132 लोगों की मौत हुई. इसके बाद दिल्ली में 3,777, तमिलनाडु में 3,320, गुजरात में 2,278, कर्नाटक में 1,724, उत्तर प्रदेश में 1,348, पश्चिम बंगाल में 1,290, आंध्र प्रदेश में 933 और मध्य प्रदेश में 791 लोगों की मौत हुई.

राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 602, तेलंगाना में 455, हरियाणा में 382, जम्मू कश्मीर में 296, पंजाब में 282, बिहार में 220, ओडिशा में 120, असम में 76, झारखंड में 70, उत्तराखंड में 60 और केरल में 54 मरीजों ने जान गंवाई.

छत्तीसगढ़ में इस संक्रमण से 36, पुडुचेरी में 35, गोवा में 29, चंडीगढ़ में 13, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 11-11, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हेवली, दमन और दीव और लद्दाख में दो-दो तथा नगालैंड में एक व्यक्ति की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को कोई न कोई अन्य बीमारी भी थी.

दुनिया में 1.57 करोड़ से ज़्यादा मामले, मरने वालों की संख्या 6.39 लाख से अधिक 

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,745,359 हो गए हैं और अब तक 639,891 लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका संक्रमण के 4,112,529  मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 145,546 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के 2,287,475 मामले सामने आए हैं और 85,238 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 799,499 मामले हैं और 13,026 लोगों की जान जा चुकी थी.

दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया. यहां 421,996 मामले आए हैं और 6,343 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

मैक्सिको संक्रमण से छठवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के मामले 378,285 हो गए है और 42,645 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मैक्सिको के बाद पेरू में संक्रमण के 375,961 मामले सामने आए हैं और 17,843 लोगों की मौत हो चुकी है.

पेरू के बाद चिली संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 341,304 मामले आए हैं, जबकि 8,914 लोगों की मौत हो चुकी है.

चिली के बाद ब्रिटेन में संक्रमण के 299,500 मामले आए हैं और अब तक 45,762 लोगों ने दम तोड़ दिया है. ईरान कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 10वां देश है. यहां संक्रमण के 286,523 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 15,074 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq