इंफाल पूर्व में हुई भारी गोलीबारी में कम से कम 16 लोग घायल: मणिपुर पुलिस

मणिपुर पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीते 2 जून को कांगपोकपी ज़िले की सीमा से सटे इंफाल पूर्व के फायेंग इलाके में भारी गोलीबारी हुई. गोलीबारी सुबह से शुरू होकर देर शाम तक जारी रही. घायल होने वालों में ज़्यादातर घाटी इलाकों के हैं. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

‘एक खिलाड़ी ने पीएम से बृजभूषण द्वारा उत्पीड़न की शिकायत की थी, पर उन्होंने कुछ नहीं किया’

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज एफआईआर का कथित हिस्सा साझा करते हुए कहा है कि 2021 में एक पहलवान ने सिंह द्वारा उत्पीड़न के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.

केंद्र सरकार राजद्रोह क़ानून को और अधिक कठोर बनाने की योजना बना रही है: कांग्रेस

विधि आयोग ने विवादास्पद राजद्रोह क़ानून को कुछ बदलावों के साथ बरक़रार रखने का प्रस्ताव दिया है. इसके तहत सज़ा की अवधि को तीन साल से बढ़ाकर सात साल करने का भी सुझाव दिया गया है. मई 2022 में शीर्ष अदालत ने इस क़ानून पर तब तक रोक लगा दी थी, जब तक सरकार इसकी समीक्षा न कर ले.

मणिपुर: दूसरे दौर की हिंसा में तीन हज़ार हथियार लूटे गए, अब तक महज़ 144 बरामद

मणिपुर में शुरुआती हिंसा के समय 1,000 हथियार और 10,000 से अधिक गोलियां आदि लूटे गए थे. बीते हफ्ते जब दोबारा हिंसा हुई, तो इससे तीन गुना अधिक लूट देखी गई. ख़बरों के अनुसार, पुलिस और राज्य के शस्त्रागार से अब तक 'लूटे गए' हथियारों की कुल संख्या 4,000 से अधिक है.

यह राहुल नहीं मोदी थे, जिन्होंने विदेश में भारत के आतंरिक मुद्दों पर चर्चा की शुरुआत की: थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयानों का बचाव करते हुए कहा कि देश के आतंरिक मुद्दों पर विदेश में चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने की थी. प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर ही कहा था कि पिछले 60 वर्षों में भारत में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है.

नई संसद के भित्तिचित्र पर नेपाल में विवाद, ‘अखंड भारत’ का नक्शा होने से विदेश मंत्रालय का इनकार

नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसके एक भित्तिचित्र की एक तस्वीर ट्वीट कर इसे कथित रूप से ‘अखंड भारत’ बताया था. इसका विरोध करते हुए नेपाल में प्रदर्शन किए गए हैं. पाकिस्तान ने भी इस पर आपत्ति जताई है.

पाकिस्तान सरकार ने मीडिया से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को कवरेज देना बंद करने को कहा

पाकिस्तान सरकार ने देश के मीडिया घरानों से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के भाषणों, बयानों, ट्वीट या तस्वीरों को प्रकाशित या प्रसारित करने से परहेज करने का आग्रह किया है. साथ ही वह यह सुनिश्चित कर रही है कि उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी रोक लगे.

असम: सरकारी नौकरी के बदले ठगी के आरोप में एक और भाजपा नेता गिरफ़्तार

असम भाजपा की अल्पसंख्यक इकाई के राज्य कार्यकारी सदस्य अंसारुल हक़ चौधरी पर सरकारी नौकरी के लिए एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. पिछले हफ्ते कार्बी आंगलोंग ज़िले में पुलिस ने इसी तरह के आरोप में भाजपा नेता मून इंगटिपी को गिरफ़्तार किया था.

पहलवानों के प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री के सुरक्षा कवच में सांसद सुरक्षित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलवानों के विरोध और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ निष्क्रियता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं. प्रियंका गांधी ने भी पूछा है कि आरोपी पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.

स्कूल में हिजाब के बाद इक़बाल की कविता पर विवाद, मध्य प्रदेश सरकार ने मान्यता निलंबित की

मध्य प्रदेश के दमोह में गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल ग़ैर-मुस्लिम छात्राओं को ‘हिजाब’ पहनाने के आरोप में जांच का सामना कर रहा है. अब यह स्कूल कथित तौर पर ग़ैर-मुस्लिम छात्रों को शायर अल्लामा इक़बाल की लिखी कविताएं गाने के लिए मजबूर करने को लेकर विवाद में है.

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में कम से कम 238 लोगों की मौत और लगभग 900 घायल

ओडिशा के बालासोर ज़िले के बहनागा बाज़ार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम 6:55 बजे ट्रेन दुर्घटना हुई. दो एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में हुए हादसे की जांच एक उच्चस्तरीय समिति करेगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

मणिपुर हिंसा: कुकी समुदाय से आने वाले भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री के इस्तीफ़े की मांग की

इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक समिति मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई जातीय हिंसा की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि हिंसा में साज़िश से जुड़े छह मामलों की जांच सीबीआई करेगी.

आज़ादी के समय सेंगोल को ‘सत्ता हस्तांतरण’ का प्रतीक बताना एक ‘झूठ’ है: वरिष्ठ पत्रकार एन. राम

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दावा किया है कि ‘सेंगोल’ नामक स्वर्ण राजदंड 15 अगस्त, 1947 को सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर ब्रिटिश भारत के अंतिम वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सौंपा था. इस राजदंड को नई संसद में स्थापित किया गया है.

बृजभूषण ने ज़बरदस्ती गले लगाया, खिलाड़ियों को ग़लत तरह से छुआ और धमकाया: एफआईआर

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस द्वारा दायर एफआईआर के ब्योरे में संगीन आरोप सामने आए हैं. अपनी शिकायत में एक पदक विजेता पहलवान ने बताया है कि उन्हें 'सप्लीमेंट्स' दिलाने के एवज में सिंह ने यौन संबंध की मांग की थी.