कोरोना वायरस: लगातार पांचवें दिन 60 हज़ार से अधिक मामले निकले, मृतक संख्या 50 हज़ार के क़रीब

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण कुल मामलों संख्या बढ़कर 2,589,682 हो चुकी है, जबकि इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,980 हो गई है. दुनियाभर में 2.14 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 7.71 लाख से अधिक मरीज़ दम तोड़ चुके हैं.

//
FILE PHOTO: Workers paint a mural promoting coronavirus disease (COVID-19) awareness in Jakarta, Indonesia August 11, 2020, in this photo taken by Antara Foto/Aprillio Akbar/via Reuters

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण कुल मामलों संख्या बढ़कर 2,589,682 हो चुकी है, जबकि इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,980 हो गई है. दुनियाभर में 2.14 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 7.71 लाख से अधिक मरीज़ दम तोड़ चुके हैं.

FILE PHOTO: Workers paint a mural promoting coronavirus disease (COVID-19) awareness in Jakarta, Indonesia August 11, 2020, in this photo taken by Antara Foto/Aprillio Akbar/via Reuters
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार पांचवे दिन 60 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए. एक दिन में कोविड-19 के 63,490 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों संख्या बढ़कर 2,589,682 हो गई है.

इस बीच सिर्फ एक दिन 11 अगस्त को संक्रमण के मामले कम होकर 53 हजार से अधिक दर्ज किए गए थे. उसके पहले बीते सात अगस्त से 10 अगस्त तक देश में लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 944 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,980 हो गई.

आंकड़ों के मुताबिक, रविवार तक 1,862,258 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोविड-19 मरीजों के बीमारी से उबरने की दर भी बढ़कर 71.91 तक पहुंच गई.

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से लोगों की मौत की दर में गिरावट आई है और अब यह 1.93 प्रतिशत रह गई है. देश में इस समय 677,444 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों की संख्या का 26.16 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 15 अगस्त तक देश में 29,309,703 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 746,608 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.

मंत्रालय के मुताबिक जिन 944 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है, उनमें महाराष्ट्र के 322, तमिलनाडु के 127, कर्नाटक के 114, आंध्र प्रदेश के 87, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के 58-58, पंजाब के 40, गुजरात के 19, राजस्थान के 16, मध्य प्रदेश के 13, दिल्ली और हरियाणा के 10-10 के मरीज शामिल हैं.

वहीं, ओडिशा और तेलंगाना में नौ-नौ, बिहार में आठ, असम, जम्मू कश्मीर एवं केरल में सात-सात, गोवा एवं त्रिपुरा में पांच-पांच, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं उत्तराखंड में चार-चार और लद्दाख में एक कोविड-19 मरीज की मौत दर्ज की गई.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 49,980 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 19,749 लोगों की मौत होती हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 5,641, दिल्ली में 4,188, कर्नाटक में 3,831, गुजरात में 2,765, आंध्र प्रदेश में 2,562, उत्तर प्रदेश में 2,393, पश्चिम बंगाल में 2,377 और मध्य प्रदेश में 1,094 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में 862, पंजाब में 771, तेलंगाना में 693, हरियाणा में 528, जम्मू कश्मीर में 527, बिहार में 450, ओडिशा में 333, झारखंड में 228, असम में 182, उत्तराखंड में 151 और केरल में 146 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई.

छत्तीसगढ़ में 134, पुदुचेरी में 106, गोवा में 98, त्रिपुरा में 55, चंडीगढ़ में 28, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 24, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 13, लद्दाख में 10, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादरा-नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो और सिक्किम में एक मरीज की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से भी ग्रस्त थे.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 15 अगस्त को 65,002, 14 अगस्त को 64,553, 13 अगस्त को 66,999 मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 12 अगस्त को 60,963, 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई, जो दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में 2.14 करोड़ से ज़्यादा मामले, 7.71 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,463,178 हो गए हैं और अब तक 771,114 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,361,302 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 169,483 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,317,096 मामले मिले हैं और 107,232 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के शनिवार तक 915,808 मामले मिले हैं और 15,525 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 583,653 मामले आए हैं, जबकि 11,677 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद पेरू को पछाड़कर मैक्सिको छठा सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के 517,714 मामले हैं और 56,543 लोगों ने जान गंवा दी है.

मैक्सिको के बाद सातवें प्रभावित देश पेरू में 516,296 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 25,856 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 456,689 मामले सामने आए हैं और 14,810 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद नौवे सर्वाधिक प्रभावित देश चिली में संक्रमण के कुल 383,902 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 10,395 हो गया है.

चिली के बाद 10वें स्थान पर स्पेन में शनिवार तक संक्रमण के 342,813 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 28,617 की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)