वरिष्ठ लेखक अशोक वाजपेयी के साथ युवा लेखिका पूनम अरोड़ा के साक्षात्कार की हालिया किताब 'परख' पर योगेश प्रताप शेखर लिखते हैं कि यह संवाद हमें उनके लेखन के साथ उनके सामाजिक सरोकारों और उनके वृहद अनुभव जगत को समझने में मदद करता है.