भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,088,611 पर पहुंच गई है, जबकि मृतक संख्या 42,518 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 1.93 करोड़ से अधिक हुए और मरने वालों की संख्या 7.21 लाख से अधिक हो चुकी है. अमेरिका के बाद दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के क़रीब पहुंचा.
नई दिल्ली: भारत में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 संक्रमण के 60 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए.
एक दिन में 61,537 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,088,611 पर पहुंच गई है, जबकि 933 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 42,518 हो गई है.
30 जुलाई से यह लगातार 10वां दिन है जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं.
बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते सात अगस्त को 62,538 मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.
30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.
एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते सात अगस्त को 886, छह अगस्त को 904, पांच अगस्त को 857, चार अगस्त को 803, तीन अगस्त को 771, दो अगस्त को 853, एक अगस्त को 764, 31 जुलाई को 779, 30 जुलाई को 775, 29 जुलाई को 768, 28 जुलाई को 654, 27 जुलाई को 708, 26 जुलाई को 705, 25 जुलाई को 757, 24 जुलाई को 740 लोगों की मौत हुई है.
23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई.
19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.
16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.
चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.
11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस के 1,427,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई है.
शनिवार को मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 619,088 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 29.64 प्रतिशत है. एक दिन में वैश्विक महामारी के 61,537 नए मामले आने से संक्रमण के मामले 2,088,611 पर पहुंच गए हैं.
दुनियाभर में 1.93 करोड़ से ज़्यादा मामले, कुल 7.21 लाख से अधिक की मौत
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,387,937 हो गए हैं और अब तक 721,549 लोगों की जान जा चुकी है.
दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के 4,942,008 मामले हैं. यहां मरने वालों की संख्या 161,358 हो चुकी है.
अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के 2,962,442 मामले सामने आए हैं और 99,572 लोगों की मौत हो चुकी है.
संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 880,563 मामले हैं और 14,827 लोगों की जान जा चुकी है.
उसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 545,476 मामले आए हैं और 9,909 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका के बाद मैक्सिको छठा प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 469,407 मामले हैं और 51,311 लोगों की जान गई है.
कोरोना संक्रमण के मामलों में सातवें स्थान पर पेरू हैं, जहां अब तक 463,875 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 20,649 मौतें हुई हैं. आठवें स्थान पर चिली में 368,825 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 9,958 मौतें हुई हैं.
चिली के बाद कोलंबिया संक्रमण के मामलों में नौवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 367,204 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 12,250 मौतें हुई हैं.
कोलंबिया के बाद 10वें स्थान पर ईरान है. यहां संक्रमण के 322,567 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 18,132 लोगों की मौत हो चुकी है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)