सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में शहडोल की डीआईजी सविता सोहाने युवा स्कूली छात्राओं को यह बताती दिख रही हैं कि 'ओजस्वी' बच्चे पैदा करने के लिए वे क्या करें और क्या न करें. डीआईजी ने छात्राओं को यह भी सलाह दी कि पूर्णिमा की रात को गर्भधारण न किया जाए.