बेंगलुरू की एक अदालत ने गौरी लंकेश हत्याकांड में हिरासत में लिए गए आख़िरी आरोपी शरद भाऊसाहेब कलस्कर को ज़मानत दे दी. इस मामले के 18 सह-आरोपियों में से 16 पहले ही ज़मानत पर बाहर हैं. एक अन्य आरोपी विकास पाटिल फ़रार है और उसे अभी तक गिरफ़्तार नहीं किया गया है.