निर्गुट आंदोलन के संस्थापक रहे और अब 'विश्व गुरु' बनने की उतावली में दिखते भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मामले को जैसे पहले से चली आ रही प्रवासियों की वापसी की प्रक्रिया से जोड़ा और उन्हें हथकड़ियों-बेड़ियों में जकड़कर समूचे देश के आत्मसम्मान को आहत करने के दुस्साहस को तवज्जो देने के लायक नहीं समझा वह जरूर अचंभित करने वाली है.