बीते 11-12 दिसंबर को अबूझमाड़ के कुम्मम-लेकावड़ा गांवों में हुए कथित मुठभेड़ में चार नाबालिगों के घायल होने की पुष्टि हुई थी, जिसमें 12 वर्षीय रमली ओयाम को गले में चोट लगी थी. सर्जरी के बाद उनके गले से चिकित्सकों ने बंदूक की गोली को बाहर निकाल दिया है.