कोरोना वायरस: एक दिन में रिकॉर्ड 69,652 मामले दर्ज, कुल मामले 28 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,836,925 हो गई है, वहीं वायरस से अब तक 53,866 लोगों की जान जा चुकी है. विश्व में मरने वालों की संख्या 7.87 लाख से अधिक हो गई है और संक्रमण के 2.24 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं.

/
Health workers in personal protective equipment rest during a check up campaign for the coronavirus disease (COVID-19) at a slum area in Mumbai, India, August 3, 2020. REUTERS/Francis MascarenhasREUTERS

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,836,925 हो गई है, वहीं वायरस से अब तक 53,866 लोगों की जान जा चुकी है. विश्व में मरने वालों की संख्या 7.87 लाख से अधिक हो गई है और संक्रमण के 2.24 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं.

Health workers in personal protective equipment rest during a check up campaign for the coronavirus disease (COVID-19) at a slum area in Mumbai, India, August 3, 2020. REUTERS/Francis MascarenhasREUTERS
कोरोना वायरस से संबंधित चेकअप अभियान के दौरान मुंबई के एक स्लम एरिया में बैठे चिकित्साकर्मी. (फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस महामारी के सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की कुल संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार कर गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2,836,925 हो गई है. वहीं वायरस से 977 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गई. हालांकि मृतक दर गिरकर 1.90 प्रतिशत हो गई है.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 19 अगस्त को 64,531, 18 अगस्त को 55,079, 17 अगस्त को 57,981, 16 अगस्त को 63,490, 15 अगस्त को 65,002, 14 अगस्त को 64,553, 13 अगस्त को 66,999 मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 12 अगस्त को 60,963, 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

इसके अलावा 18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 2,096,664 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 73.91 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 686,395 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.20 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 19 अगस्त तक 32,661,252 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 918,470 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

दुनियाभर में 2.24 करोड़ से ज़्यादा मामले, 7.87 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,412,576 हो गए हैं और अब तक 787,682 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,529,842 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 173,177 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,456,652 मामले मिले हैं और 111,100 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां बुधवार तक संक्रमण के 935,066 मामले मिले हैं और 15,951 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 596,060 मामले आए हैं, जबकि 12,423 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के बुधवार तक 549,321 मामले हैं और 26,658 लोगों ने जान गंवा दी है.

पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 537,031 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 58,481 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 502,178 मामले सामने आए हैं और 15,979 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश चिली में संक्रमण के कुल 390,037 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 10,578 हो गया है.

चिली के बाद 10वें स्थान पर स्पेन में संक्रमण के 370,878 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 28,797 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)