13 जनवरी से ही अयोध्या के राम मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य मार्गों तक पहुंचाने वाली शहर की प्रायः सारी गलियों व मार्गों पर बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है. बीते सप्ताह इन थोपी गई कड़ी यातायात पाबंदियों के चलते एक स्थानीय भाजपा नेता ने जान गंवा दी.