केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर रहने वाले लोगों की आवाजाही विनियमित करने के नए निर्देशों के बाद से ही म्यांमार के चिन राज्य के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों नागरिक पास लेने के लिए ज़ोखावथर में भारत-म्यांमार मैत्री पुल के पास इकट्ठा हो रहे हैं, जिससे अराजकता की स्थिति उपज रही है.